बुखार का हमला तेज, अस्पतालों में मरीजों की लाइन

उन्नाव। जिले में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन गनीमत है अभी तक डेंगू का हमला शांत है। डाक्टर इसे वायरल फीवर मान रहे हैं। जिला अस्पताल हो या शहरी स्वास्थ्य केंद्र उनमें पहुंच रहे मरीजों के आंकड़ा इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हर बुखार के मरीज बढ़े हैं। कुछ सीएचसी ने पड़ताल की जिसमें अस्पताल आने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या बुखार पीड़ित मरीजों की है। पुरवा सीएचसी में सोमवार-252, मंगलवार-288, बुधवार 473 और गुरुवार से शुक्रवार को 500 से अधिक 1 मरीज आए थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि साठ फीसद मरीज वायरल बुखार के रहे। सीएचसी पाटन में मंगलवार को 42 मरीज आए, जिनमें 18 बुखार के रहे, बुधवार को 61 मरीज आए जिनमें 27 बुखार पीड़ित शामिल रहे। सीएचसी हसनगंज में मंगलवार को 260 मरीज पहुंचे जिसमें 68 बुखार पीड़ित, बुधवार को 132 मरीज पहुंचे जिनमें 52 बुखार, गुरुवार को 169 मरीज आए जिनमें 77 बुखार पीड़ित रहे। बांगरमऊ सीएचसी में मंगलवार और बुधवार को बुखार के करीब 75 मरीज देखें गए। जिला अस्पताल में 1134 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जिनमें दो सौ से अधिक बुखार पीड़ित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल उन्नाव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More