सीतापुर : पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत 15 पुलिस कर्मी सस्पेंड, यह है वजह….

सीतापुर जिले के पुलिस मुखिया आरपी सिंह ने अब तक कार्यकाल में पहली बार पुलिस कर्मियों पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई कर महकमे में अनुशासन के दायरे में ड्यूटी करने और कार्यों लापरवाही पर कार्रवाई का संदेश दिया है। एसपी की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अवकाश की अवधि पूरी होने के बाद भी वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने को लेकर कप्तान ने एक दरोगा समेत 15 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में तैनात 15 पुलिस कर्मी पिछले दिनों अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याएं और वजहें बताकर अवकाश पर गए थे, लेकिन अवकाश की अवधि बिताने के बाद भी 15 पुलिसकर्मी वापस नहीं आए और न ही ड्यूटी ज्वाइन की। अनुशासनहीनता और कार्यों में लापरवाही है।

इसी को लेकर गैर हाजिर चल रहे शहर कोतवाली में तैनात दरोगा अशोक कुमार सोनकर, पुलिस लाइंस में तैनात मुख्य आरक्षी लक्ष्मीकांत ओझा, पुलिस लाइंस में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार निराला, बिसवां कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रमेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामरूप, पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही अनुराग, चंद्रकांतम विश्चकर्मा, तालगांव कोतवाली में तैनात पवन कुमार, लहरपुर कोतवाली में तैनात युवराज सिंह, सदरपुर थाने में तैनात भूपेंद्र कुमार, शहर कोतवाली में तैनात सिपाही अक्षय कुमार, इमलिया सुल्तानपुर में तैनात सिपाही रुपांशू भारती, रामकोट में तैनात सिपाही निखिल मलिक, हरगांव में तैनात तुवेंद्र कुमार, पुलिस लाइंस में तैनात विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More