अलीगढ़: डाक विभाग के आरडी एजेंट से मारपीट, पैर में मारी गोली

खैर कोतवाली क्षेत्र खैर कस्बा के ब्लाक कालोनी निवासी अशोक सिंघल डाक विभाग में आरडी एजेंट हैं। घायल अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि मालीपुरा में एक परिचित राजू के घर पर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए वह अपने घर से देर रात मालीपुरा भजन कीर्तन में गए थे। देररात करीब 11 बजे स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान घर से करीब सौ मीटर पहले ही पांच-सात लोगों ने स्कूटी को रुकने का इशारा किया।

जिसके बाद अशोक सिंघल ने अपनी स्कूटी रोक ली। मौके पर मौजूद 5 से 7 बदमाशों ने स्कूटी रुकते ही लूट के इरादे से उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा की जा रही मारपीट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। बदमाशों के द्वारा अवैध तमंचा से चलाई गई गोली अशोक के पैर में जा लगी है। इलाके में गोली चलने की आवाज और घायल अशोक सिंघल के शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए।

जिसके बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने गोली मारने की सूचना कोतवाली खेर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल अशोक को सीएचसी खैर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर न प्राथमिक उपचार के बाद गोली लगने से घायल को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सीओ खैर शिवप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पत्रकारों के सुरक्षा के हित में काम करेगी अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन-खालिक अंसारी

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने रामघाट रोड स्थित हिंदुस्तान भारतीय नेटवर्क न्यूज़ कार्यालय पर अलीगढ़ जिले की पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण के आदेश के बाद किया गया जिसमें अलीगढ़ जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में किया जहां पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों के हित में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा कर रही है

Aligarh: RD agent of postal department assaulted, shot in the leg

वही प्रदेश सयोंजक युवा विंग खालिक अंसारी ने बताया कि पत्रकार अपना काम ईमानदारी के साथ करें उसके बाद जो उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर अखिल भारतीय सुरक्षा समिति हर समय कदम से कदम मिलाने को तैयार है वही प्रदेश महामंत्री महिला विंग शशि गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों को प्रशासन एवं गुंडा तत्व हर संभव संदिग्ध आरोपों में फंसाने का प्रयास करता है

जिसके लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों के हित में हर संभव मदद के लिए तैयार है वही जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने बताया कि पूर्व में हुई बैठक के दौरान कमेटी का गठन किया गया था जिसे लेकर आज तक समस्त पत्रकारों ने अपने पदों को संभालते क्षेत्र में पत्रकारों के साथ घटनाओं को संज्ञान में लेकर कार्य कर रहे है किसी पत्रकार के साथ उत्पीड़न हुआ तो भारतीय सुरक्षा समिति हर संभव पत्रकार के हित में खड़ी हुई है और वह शासन-प्रशासन से पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने का कार्य करेगी

RJ आमिर खान अलीगढ़

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More