किसानों के रंग में रंगी बाबा टिकैत की नगरी,मुज्जफर नगर सिसौली-गजेंद्र सिंह परिहार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ – मुज्जफरनगर

  • किसानों के रंग में रंगी बाबा टिकैत की नगरी,मुज्जफर नगर सिसौली-गजेंद्र सिंह परिहार

    मुज्जफरनगर।5 सितंबर को किसान महापंचायत में लाखों की संख्या में देश के कोने कोने से किसान शामिल हुए जिस तरह से वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों को शोषण कर रही है को लेकर की काफी रोष किसानों में किसान महापंचायत में देखने को मिला। किसानों ने जमकर योगी मोदी अडानी अंबानी के विरोध में नारेबाजी की जिस समय किसानों पर जनरल डायर ने गोलीबारी कर किसानों की निर्मम हत्या की थी आज उसी दृश्य को याद करते हुए किसानों ने बताया नरेंद्र मोदी किसान विरोधी एक समय जनरल डायर था जिसने किसानों का खून चूसा आज जनरल डायर नरेंद्र मोदी है जो किसानों का खून नहीं बल्कि उन्हें जी से जी मरने के लिए विवश कर रहा है किसानों में बड़ी संख्या में वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकारों के प्रति रोष है जहां खुले मंच से सभी ने वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गाजीपुर पर बैठे किसानों को वर्तमान सरकार के मंत्री और विधायकों द्वारा मुट्ठी कह करके संबोधित किया जाना आज मुजफ्फरनगर महापंचायत में व्यक्त करता है कि देश में मुट्ठी भर किसान नहीं बल्कि सरकारों को बनाने और बिगाड़ने वाले किसान है भारतवर्ष एक कृषि प्रधान और ऋषि प्रधान देश है कृषि प्रधान देश के अन्नदाता को मुट्ठी भर कहकर वर्तमान सरकार द्वारा संबोधित करना कहीं ना कहीं किसान विरोधी होना सिद्ध करता हैं वही शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे किसानों में लगभग 600 से ज्यादा सहादत भी हो चुकी हैं आज तक प्रधान चौकीदार का दावा करने वाले प्रधानमंत्री द्वारा एक शब्द भी किसानों के पक्ष में नहीं कहा गया और ना ही शहीद हुए किसानों के पक्ष में कहा गया इसको किसान प्रेम माने या कॉरपोरेट सेक्टर मैं बैठे हुए इनके अजीज अंबानी अदानी का प्रेम माने। मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगी ।संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर हुई किसान महापंचायत मकई अहम बिंदुओं पर फैसले लिए जाने हैं जो आगे आने वाले समय में देश की राजनीतिक पताका का गठन करेगी किसान महापंचायत में सभी वक्ताओं ने तीनों कृषि काले कानून को वापस करो ,एमएसपी पर कानून बने, किसान कल्याण आयोग का गठन हो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो ऐसे प्रमुख बिंदुओं पर खुलकर चर्चा हुई ।जहां वर्तमान सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है वही आज तक के दौर में इन प्रमुख बिंदुओं की मांग को लेकर के एक भी वक्तव्य प्रधान चौकीदार द्वारा नहीं कहा गया इस अवसर पर साथ मे बुद्धा सिंह प्रधान , जगदीश परिहार ,ललित शर्मा,गजेंद्र गावर,तेज बहादुर सोनी,जगमोहन प्रेम अतुल ,राजबीर लवानिया,राधेश्याम शाक्य,कृपाल सिंह फौजदार,तांती राम जादौन,नत्थू सिंह धाकरे सोनवीर,गिर्राज परिहार,सतेंद्र,प्रमोद,छम्मी लाल,तेजपाल तोमर,सत्यदेव,योगेश अस्थाना,ओमकार,मेंबर सिंह,हाकिम सिंह ,धीरी सिंह,देवेंद्र सिंह रघुबंशी, चंद्रभान सिंह,राजकुमार,रामबतार,इंद्रपाल काका, ओमबीर,गिल्ला ठाकुर,बिजेंद्र लंबरदार, द्रोणाचार्य कुंतल,ओपी कुंतल, घूरे लाल शास्त्री भगवान सिंह नेता जी,देवेश पाठक ,चंद्रवीर सिंह प्रधान,भूपेंद्र उर्फ भूरा प्रधान,देश राज ,घूरे लाल शर्मा , पवन चतुर्बेदी ,मुजाहिद कुरैशी रामबीर पहलबान,मुकेश,अजयवीर,अजय सिंह गावर,अनिल कुंतल,संजय,हरि सिंह सहित वड़ी संख्या बल में किसान सरदारी मौजूद रही।

संवाददाता संजय चौधरी मथुरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More