भदोही और जौनपुर आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को भदोही और जौनपुर आएंगे। भदोही में वह शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करेंगे तो जौनपुर में गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी यादव के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे। भदोही में पूर्व सीएम करीब एक घंटे रहेंगे। वह दिन में 11 बजकर 50 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से चलकर 12 बजे जेआरएसएन पब्लिक स्कूल इनारगांव, गोपीगंज पहुंचेंगे।

वहां समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से होने वाले शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करेंगे। यहां से एक बजे हेलीकॉप्टर से जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। डेढ़ बजे वह धर्मापुर ब्लॉक के उतरगांवा पहुंचेंगे। इसके बाद सपा नेता व गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी यादव के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे। आधे घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

डा. केपी यादव मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे। इधर कुछ माह से उनकी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नजदीकियां काफी बढ़ गई थी। उनके निधन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोकसभा का आयोजन किया था। इसके बाद शुक्रवार को नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी भी शोक जताने उनके घर आए थे।

चुनाव से पूर्व कालीन नगरी में शिक्षक दिवस के दिन आ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिक्षकों को सम्मानित करने के बहाने पूर्वांचल में सियासी जमीन साधेंगे। अधिवेशन में पूर्वांचल और प्रयागराज के जिलों के प्रबुद्ध वर्ग को भी संबोधित करेंगे। टिकट के दावेदार इस दौरान शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

अखिलेश यादव अधिवेशन के बहाने पूर्वांचल के प्रबुद्ध वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे। क्योंकि शिक्षक सबसे प्रबुद्ध और समाज का आइना होता है। अखिलेश यादव यह सोचते होंगे कि पूर्वांचल में शिक्षकों का अगर एक बड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी से जुड़ता है तो इसका सीधा लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More