वाराणसी : ट्रेक्टर व ऑटो की भीषण टक्कर, सड़क हादसों ने ली 3 की जान

वाराणसी में 14 घंटे में 3 जगह हुए रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जान गंवाने वाले तीनों लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसे हुए हैं। आरोपी वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।

जंसा थाना अंतर्गत गोराई (सुमेरपुर पुलिया) के समीप रविवार की दोपहर 2 बजे के लगभग ट्रैक्टर की टक्कर से भदोही की ओर से आ रहे अप्पे में सवार 1 युवक की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को बताया कि वह सभी मिर्जापुर जिले के अहरौरा के रहने वाले हैं। भदोही निवासी रिश्तेदार के यहां से सभी वापस लौट रहे थे। गोराई (सुमेरपुर पुलिया) के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से उनकी अप्पे में जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर की टक्कर से गोराईडीह निवासी सलीम के 3 बच्चों में दूसरे नंबर के सरफराज खान (23) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में प्रवीन, रानी, मरजीना, अल्फिजा, पवन, रहमान, अल्समत और उस्मान घायल हो गए। हादसे में सरफराज की मौत की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह मोबाइल बनाने का काम करता था। उसके पिता सलीम मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। सलीम की मौत की सूचना पाकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

चौबेपुर थाना अंतर्गत राजवाड़ी गांव निवासी प्रेमशंकर पांडेय (70) रोजाना की भांति घर से कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर के लिए निकले थे। राजवाड़ी में वह सड़क किनारे स्थित एक दुकान के सामने खड़े होकर चाय पीने लगे। उसी दौरान आरटीओ की कार्रवाई से तेज रफ्तार से भाग रहे बालू लादे ट्रक ने एक डीसीएम और प्रेमशंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रेमशंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और डीसीएम के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर प्रेमशंकर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उधर, इससे पहले शनिवार की रात 12 बजे के लगभग राजवाड़ी गांव के समीप बुलेट सवार 2 युवक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मऊ जिले के हलधरपुर थाना के नेवादा कलां निवासी मनजीत (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बुलेट चला रहा मनजीत का दोस्त विशाल (26) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे। चौबेपुर थाने की पुलिस ने हादसे के संबंध में दोनों के परिजनों को सूचना दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More