उन्नाव में टायफाइड बुखार से लोग बेहाल, गणपति मूर्ति का किया गया विसर्जन

उन्नाव। वायरल के साथ टायफायड बुखार ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जांच में टायफाइड के सात नए मरीज मिले। जिला अस्पताल में एक पखवारा में हुई जांच में अब तक 172 लोग टाइफाइड से पीड़ित पाए गए हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में 54 लोगों ने टायफाइड और चार मरीजों की डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि सैल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया की वजह से टायफाइड होता है। बैक्टीरिया का शरीर के अंदर तक पहुंचने का रास्ता सिर्फ मुंह है। मतलब गंदा खाना, दूषित पानी और गंदे हाथ की वजह से यह बैक्टीरिया शरीर में पहुंचता है। पहले आंत में रहता है और बाद में ब्लड में पहुंच जाता है, जिसके बाद हाई ग्रेड फीवर हो जाता है, जिससे मरीज की परेशानी बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम के बाद इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती है। उन्होंने बताया कि लक्षण के आधार पर मरीजों की जांच कराई जा रही है। मंगलवार को टायफाइड की संभावना पर 54 लोगों की जांच की गई, जबकि 44 मरीजों की मलेरिया और चार मरीजों का डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया गया। वहीं 70 मरीजों ने सीबीसी जांच कराई।

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

उन्नाव। केवटा तालाब बस्ती के लोगों द्वारा चार दिन पहले स्थापित की गई गणपति मूर्ति को बुधवार को विसर्जित किया गया। इस दौरान अबीर गुलाल के बीच लाउडस्पीकरों पर बजते भजनों पर भक्तों ने नृत्य भी किया। इसके बाद चौरा के पास नहर में विसर्जित किया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगते रहे। हजारी टोला के प्रसिद्ध श्रीसिद्धनाथ मंदिर में पांचवें दिन गणपति की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान शाम चार बजे से सात बजे तक मंदिर में भजन कीर्तन किए गए। गगन पांडे, मानी द्विवेदी, बजरंगी द्विवेदी, भोलू त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, मोहित द्विवेदी, हर्षित पांडे, विजय द्विवेदी मौजूद रहे। कथियाना मोहल्ले में भी गणेशजी का पूजन-अर्चन किया गया। राहुल सोनी, संदीप त्रिवेदी, टीना निगम, रानू निगम, सुनील भी मौजूद रहे। पुरानी बाजार में शिवालय मंदिर में भी छोटे भंडारी, राहुल गुप्ता, मोहित गुप्ता, मनोज गुप्ता, मिंकू अवस्थी ने गजानन की आरती उतारी।

पब्लिक से अपराध का फीडबैक लेंगे एसपी

उन्नाव। अपराध व अपराधियों के अलावा पुलिस की कार्यशैली पर अब सीधे एसपी नजर रखेंगे। इसके लिए उन्होंने एलआईयू से थानावार गांव, कस्बों व मोहल्लों में रहने वाले 10 संभ्रांत लोगों की सूची तैयार कराई है। कोई घटना होने या पुलिस पर आरोप लगने पर एसपी खुद इन लोगों से हकीकत जानेंगे। एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि छोटे-छोटे विवाद बढ़कर बड़ी घटना का रूप ले लेते हैं। गुनाह करने वाला परोक्ष रूप से पुलिस की मदद लेने की कोशिश करता है। इससे पुलिस पर भी आए दिन आरोप लगते हैं। इन परिस्थितियों में पीड़ित को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। पुलिस पर लगने वाले आरोपों का पता लगाने के लिए एलआईयू की मदद से थानावार 10-10 संभ्रात लोगों की सूची बनाई गई है। किसी भी प्रकरण में पुलिस आरोप से घिरी तो पुलिस अधिकारियों से जांच कराने के साथ ही संभ्रात लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। पुलिस पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप गलत साबित हुए तो आरोप लगाने को बक्शा नहीं जाएगा। सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह आरोपों से बचे और निष्पक्ष रूप से कार्य करें।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल उन्नाव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More