लखनऊ में अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान,जन जीवनअस्त-व्यस्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  में जोरदार बारिश  से एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है राजधानी में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने और जगह जगह जलभराव से यातायात में दिक्कतें आ रही हैं लखनऊ में बुधवार की सुबह से गुरुवार की सुबह तक 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक यह सिलसिला जारी रह सकता है. स्थिति ये है कि कई मुख्य मार्ग पेड़ गिरने से बंद हो गए हैं कपूरथला और निरालानगर में पेड़ गिरने से सड़कें बंद हो गई हैं बीती रात से लगातार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं इसका नतीजा यह रहा कि तापमान में गिरावट से लोगों को उमस और गर्मी से निजात मिला है. गोमतीनगर और सरोजनीनगर सहित कई कालोनियों में बारिश का पानी भर गया है

मौसम विभाग का कहना है आज दिन भर तो बारिश होगी ही अगले दो-तीन दिन भी बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबादी होती रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में मानसून की भरपाई हो जाएगी. उधर पूरे प्रदेश में बारिश का यही हाल है  लगातार हो रही बारिश से कई शहरों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है

इसके अलावा कुछ जिलों में कच्चे मकानों के गिरने से लोगों की जानें भी गई हैं. बारिश से तो नहीं लेकिन हवा के तेज झोंके से किसानों की भी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. हवा के तेज झोंके से धान की फसल गिर रही है. कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट विभाग की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इन सभी जिलों में हो रही बारिश या तो जारी रहेगी या फिर बारिश की संभावना बनी हुई है

बारिश के साथ साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चलेंगे. जिन जिलों में बारिश जारी रहेगी, वह जिले हैं- अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और नोएडा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More