अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकराकर फटी, एक दर्जन से ज़्यादा सवारियां घायल

शमसाबाद/फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी फर्रुखाबाद डिपो कि रोडवेज बस संख्या यूपी 76 के 7436 जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां मौजूद थीं। वहीं हजियापुर कायमगंज मुख्य मार्ग पर मंदिर के 50 मीटर आगे टैंपू से रगड़ कर गड्ढे में जाकर नीम के पेड़ों से टकराई। पेड़ों से टकराते हुए बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक सहित एक दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सवारियों का सामान बस में रखा मिला सवारियां सामान छोड़कर मौके से भागने लगी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बस से सवारियों को निकाल कर गंभीर घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा। बस के पास एक सवारी का हाथ कटा मिला जिस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और 10:00 बजे के लगभग पुलिस ने एक क्रेन मशीन व एक जेसीबी मशीन को बुलाकर बस को खड्ड से निकलवाने का कार्य करती रही। चंपा देवी निवासी जोगराजपुर और भांजा नीरज पुत्र मानू , पूनम पति देव आनंद निवासी लालगेट फर्रुखाबाद पुत्री पंकज पुत्र अनमोल महालक्ष्मी, अनमोल अवधेश अमित इन तीनों में जा रहे थे।

दुर्घटना के बाद सवारियों दीपा व शिवानी संजीव आदि सवारियों ने बताया कि रोडवेज बस चालक को कई बार धीमे में चलाने के लिए कहा गया। लेकिन चालक ने सवारियों की एक न सुनी। रास्ते में भी एक जगह दुर्घटना होते होते बची थी। वहीं सामने से आ रहे टेंपो से रगड़ कर बस खड्ड में जा घुसी। धमाके की आवाज सुन बच्चे और महिलाएं चिल्लाने लगे। मौके पर धमाके की आवाज सुनकर दौड़े।

घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस बल ने गंभीर घायलों को निकाल कर एंबुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल भिजवाया। घटना स्थल पर मौजूद एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार ने बताया कि बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी, जिसमें लगभग दो दर्जन सवारियों के सवार होने की जानकारी है। एक दर्जन से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को पुलिस की मदद से लोहिया अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More