निंदनीय : विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बापू की तुलना राखी सावंत से की
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ उ०प्र०
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को महात्मा गांधी की अभिनेत्री राखी सावंत से तुलना करने पर चारों तरफ किरकिरी हो रही है। कांग्रेस इस बयान को लेकर हृदय नारायण दीक्षित को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले, माफ़ीवीर के वंशज और बापू के हत्यारे बापू के त्याग और संघर्ष को क्या समझेंगे? बापू का अपमान जनता स्वीकार नहीं करेगी, देश के कण-कण में गांधी हैं। ह्रदय नारायण दीक्षित का ह्रदय जहरीला हो चुका है।
यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि “मुंह में राम बगल में नाथूराम” बापू के त्याग, संघर्ष को पूरी दुनिया स्वीकारती है, पूजती है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का बयान बापू के त्याग का अपमान है। बीजेपी-आरएसएस कोशिशें लाख करलें उसकी विचारधारा बापू के सामने बौनी थी और बौनी ही रहेगी।
अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले, माफ़ीवीर के वंशज और बापू के हत्यारे बापू के त्याग और संघर्ष को क्या समझेंगे?
बापू का अपमान जनता स्वीकार नहीं करेगी, देश के कण – कण में गाँधी हैं।
ह्रदय नारायण दीक्षित का ह्रदय जहरीला हो चुका है। pic.twitter.com/O7OmTdGALm
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 20, 2021
Comments are closed.