निंदनीय : विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बापू की तुलना राखी सावंत से की

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ उ०प्र० 

यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को महात्मा गांधी की अभिनेत्री राखी सावंत से तुलना करने पर चारों तरफ किरकिरी हो रही है। कांग्रेस इस बयान को लेकर हृदय नारायण दीक्षित को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले, माफ़ीवीर के वंशज और बापू के हत्यारे बापू के त्याग और संघर्ष को क्या समझेंगे? बापू का अपमान जनता स्वीकार नहीं करेगी, देश के कण-कण में गांधी हैं। ह्रदय नारायण दीक्षित का ह्रदय जहरीला हो चुका है।

यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि “मुंह में राम बगल में नाथूराम” बापू के त्याग, संघर्ष को पूरी दुनिया स्वीकारती है, पूजती है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का बयान बापू के त्याग का अपमान है। बीजेपी-आरएसएस कोशिशें लाख करलें उसकी विचारधारा बापू के सामने बौनी थी और बौनी ही रहेगी।

 

बता दें कि यूपी विधानसभा हृदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा, अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती। दीक्षित ने आगे कहा कि मैंने 6 हजार किताबें पढ़ी हैं। जिनका विश्लेषण भी किया है। उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वो कम कपड़े पहनते थे तो देश ने उन्हें बापू कहा, लेकिन ऐसा नहीं है कि कम कपड़े पहनने से कोई बौद्धिक हो जाता है। कम कपड़े पहनने या कपड़े उतारने से कोई बड़ा बनता तो आज राखी सावंत महात्मा गांधी से भी बड़ी होती।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More