ब्रज में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, बीते 24 घंटों में गई 15 लोगो की जान

ब्रज में डेंगू और वायरल से मंगलवार को 12 बच्चों समेत 15 लोगों की जान चली गई। इनमें अकेले फिरोजाबाद में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या 203 पहुंच गई है। वहीं कासगंज में दो बच्चों, मथुरा और मैनपुरी में एक एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। आगरा में भी एक बच्चे की मौत हुई है। एटा में एक युवक ने दम तोड़ा है। फिरोजाबाद की हुमायूंपुर की अंजली (13) पुत्री उदय पाल राठौर, दतौली के राधा किशन वर्मा हुमायूं के गोलू (6) पुत्र मनोज कुमार की सौ शैय्या अस्पताल में मौत हो गई।

हसनपुर के शौर्य पुत्र धर्मेंद्र बघेल, सपना पुत्री सियाज अली की दिल्ली में मौत हो गई। रामवती पत्नी कृपाल सिंह निवासी गांव लहरिया नारखी, आमीन, पप्पू पुत्र सिकंदर की मौत हो गई। कासगंज में ढोलना के ग्राम इटावा के माधव पुत्र योगेंद्र की भी मौत हो गई। मैनपुरी की शीतला की मौत हो गई। रांची की रश्मि पुत्री जयवीर की मौत हो गई। आगरा में बरहन के सराय जयराम में दीपक और साहिल की मौत हो गई।

भारत सरकार की टीम और प्रदेश सरकार की टीमों के फिरोजाबाद में आने के बाद भी डेंगू बेकाबू है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्थिति सुधर नहीं रही है। सौ शैय्या अस्पताल में मरीजों की संख्या मंगलवार को दोबारा 274 पहुंच गई है। 24 घंटे में 534 बच्चों की कराई गई जांच में 171 की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। निजी अस्पतालों में भी हालत नहीं सुधरी है। मरीजों की भीड़ सुबह से देर रात्रि तक दिख रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More