ऐतिहासिक नगरी बिलहरी के विष्णु वराह मंदिर की जमीन पर सरेआम हो रहा कबजा*

बिलहरी कटनी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया इस कदर हावी है कि चाहे स्कूल की भूमि हो शमशान की भूमि हो गौठान सभी जगह भू माफियाओं की नजर है कई शिकायतों के बावजूद भी शासन प्रशासन कार्रवाई करने से परहेज करता है भू माफियाओं के सामने जिला प्रशासन कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है कुछ कार्रवाई होती है लेकिन इस से काम नहीं चलने वाला जब तक जिला प्रशासन कढ़ाई से भू माफियाओं के ऊपर कार्रवाई नहीं होती उनके हौसले बुलंद रहेंगे ऐसे ही एक मामला प्रकाश में आया है ऐतिहासिक नगरी बिलहरी में पुरातत्व की जमीन पर भी खुलेआम कब्जा हो रहा है लेकिन राजस्व कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि बिलहरी में सक्षम अधिकारी भी बैठते हैं स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो ऐतिहासिक नगरी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा विष्णु वराह मंदिर की भूमि हो पुरातत्व महत्व की नगरी का अस्तित्व खतरे में होने जा रहा है।पर्यटकों के मार्ग बिष्नु बाराह जिसका 1181, 1182,1413 नया खसरा नम्बर का पुराना856,854,845 टू हैं1182 विष्णु बाराह रास्ता है।एवं 0.017हेक्टेयर शासकीय भूमि,0.03हेक्टेयर आबादी भूमि अधिग्रहण अधिग्रहण करने के सारे पांसे दाल दिये गए है अब वह सीधे20 आरे के लिए सुधारने लगी हुई है।इसमें पंचायत और राजस्व बिभाग की भूमिका संदेह के घेरे में है। जिला प्रशासन से निवेदन है कि कब्जा धारियों से हटा कर विष्णु बाराह मार्ग को तत्काल खोलने की पहल की जावे

राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More