महराजगंज : के.एम.सी. हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर, डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महराजगंज । सदर कोतवाली क्षेत्र के महुअवाँ में स्थित केएमसी हास्पिटल एक बार फिर विवादों की नजरों में आ रहा है।
आप को बताते चलें कि केएमसी हास्पिटल के खिलाफ एक बार और एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। और सबसे बड़ी चौका देने वाली बात तो यह है कि इस बार एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हुई है, जिसके बाद हास्पिटल के ख़िलाफ़ संगीन धारा 304ए के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।

इस अस्पताल के खिलाफ लापरवाही के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं और सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इसी कारण एक मरीज की मौत से जुड़ा गंभीर मामला है और अस्पताल के बड़े रसूख के चलते शिकायकर्ता को इस मामले में एक साल तक दर-दर की ठोकर खानी पड़ी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

जनपद के न्यायिक मजिस्ट्रेट, फरेंदा की अदालत ने केएमसी हास्पिटल महुअवा के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जिस मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है, वह लगभग एक साल पुराना है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस के कई चक्कर काटता रहा लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने पर उसे अदालत की शरण में जाना पड़ा,

जिसके बाद कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में फैसला देते हुए पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायलय ने शिकायतकर्ता राजाराम पुत्र स्व. बुद्धेश, निवासी गौरैया गाँव , बनकटा, थाना कैम्पियरगंज, गोरखपुर की शिकायत पर सुनवाई करने के बाद केएमसी हास्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

परिवार परामर्श केंद्र द्वारा आपसी मतभेद व कलह से दूर हुए तीन जोड़ो को पुनः मिलाया गया

महराजगंज। महिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र पर 03 बिछड़े परिवारों को पुनः मिलाया गया । आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका साहिबुन्निशा पत्नी हसमुद्दीन निवासी चिलबिलुआ थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर व सुनीता देवी शैलेश निवासी रतनपुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर एवं मनोरमा  पत्नी दीपक निवासी सिरसिया बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया। उक्त जोड़ो ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़ो को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया।

Maharajganj : KMC Case filed against doctors on death of patient in hospital

इस दौरान परिवार परामर्श केन्द्र मे उ0नि0 रंजना ओझा प्रभारी महिला थाना, हे0का उमा देवी, म0आ0 नीलम सिंह व म0आ0 प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More