मध्यप्रदेश :जबलपुर दो बाईकों मे भिडंत,सट्टा पकड़ने गई पुलिश से मर पीट

नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

श्योपुर

नदी के गहरे पानी में नहाते समय एक युवक अचानक से डूब गया, मौके पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मदद से युवक को खूब तलाश किया गया लेकिन, एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे नदी के पानी से वाहर निकाला जा सका, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

घटना विजयपुर नगर थाना इलाके की क्वांरी नदी की है। जहां रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए पहुंचे विजयपुर के वार्ड निवासी 5 राहुल राठौर नहाते समय नदी के गहरे पानी में पहुंच गया और गोते खाने लगा, मौके पर मौजूद उसके साथियों और अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन,

तब तक राहुल गहरे पानी में डूब गया और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला जा सका । क्वांरी नदी में इस तरह की घटनाएं कई बार घटित हो चुकी हैं। इसके बावजूद लोग वहां नहाने के लिए पहुंचते हैं और पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी वहां सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं करवा पा रहे हैं। इससे अनहोनी घटनाओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

मदनमहल में दो बाईकों मे  भिडंत : ओरछा से जबलपुर आया था रिश्तेदारी में, गंगा सागर रोड में हुआ हादसा, वृद्ध जख्मी अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

जबलपुर, मदनमहल थाना अंतर्गत गंगा सागर रोड पर दो बाइकों में देर रात सीधी भिडंत हो गयी। जिसमें एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हुआ था, जो ओरछा से जबलपुर रिश्तेदारी में आया था। आरोपी तेज रफ्तार बाइक सवार मौके से फरार है, पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद पिता जमना प्रसाद रिछारिया  निवासी देवपुरा ओरछा छतरपुर का निवासी है और जबलपुर रिश्तेदारी में आया हुआ था। गंगा सागर रोड पर देर रात वह कुछ काम से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएन 8756 के चालक ने सीधी ठोकर मार दी। दुर्घटना में पीडि़त बाइक सहित रोड से दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जबलपुर में सट्टा पकड़ने गई महिला एसआई को  डंडे और पत्थरों से मारा पीटा

जबलपुर। बेलबाग थानांतर्गत छुई मोहल्ला में दल-बल के साथ सट्टा पकड़ने गई महिला एसआई पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। हमलावारों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। घटना में महिला एसआई के हाथ में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज क र लिया है।

शनिवार 25 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि छुई मोहल्ला में भैया लाल और उसके परिजन  खुलेआम सट्टा पट्टी काट रहे हैं। सूचना पर मौके पर जब दबिश दी गई तो भैया लाल वहां से भागने की जगह पुलिस बल से ही अभद्रता करने लगा।

पुलिस ने जब बलपूर्वक उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसके घर से ही नीतू विश्वकर्मा, विनिता विश्वकर्मा और छोटे-छोटे बच्चे पुलिस से झूमाझपटी पर उतारु हो गए। पुलिस को भारी पड़ता देख भी सटोरियों के हौंसले पस्त नहीं हुए और महिलाओं ने लाठी-डंडे, पत्थर सहित अन्य सामान उठाकर पुलिस की तरफ फे कना शुरु कर दिया, जिससे एसआई संध्या सहित अन्य लोगों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं।

जबलपुर के 7 साल के कबीर कश्यप ने मध्यप्रदेश स्विमिंग चैंपियनशिप जीती; 3 साल की उम्र से कर रहे तैराकी
जबलपुर। उम्र 7 साल। तैराकी का हुनर ऐसा कि बड़े भी देखकर दंग रह जाएं। ये हैं जबलपुर के महाराजपुर निवासी कबीर कश्यप। कबीर ने अंडर-9 प्रतियोगिता में भोपाल के तरण पुष्कर में आयोजित मध्यप्रदेश स्विमिंग चैम्पियनशिप जीती है। इन्हें 100 मीटर की तैराकी में गोल्ड और 50 मीटर में सिल्वर पदक मिला है।

प्रिंस कॉन्वेंट में कक्षा 2 में पढ़ने वाले कबीर कश्यप को बचपन से पानी में खेलने शौक था। पिता राजीव और मां कविता के मुताबिक जब वह तीन साल का था, तब वे उसे लेकर बांधवगढ़ के रिसॉर्ट में गए थे। वहां के स्विमिंग पूल में उसे काफी मजा आया। घर लौटा तो स्विमिंग के लिए जिद करने लगा। इसके बाद उसे भंवरताल स्विमिंग पूल में ले गए। वहां के प्रशिक्षक ने तैराकी की बारीकियां सिखाईं, फिर घर से थोड़ी दूरी पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के तरणताल में उसने तैराकी की प्रैक्टिस जारी रखी। मौजूदा समय में उसकी तैराकी देखकर हर कोई दंग रह जाता है। पानी में उसकी स्पीड देखते ही बनती है।

माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

जबलपुर – माफिया विरोधी अभियान के तहत गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत गुप्तेश्वर वार्ड में माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही जारी ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी एवं सीएसपी आलोक शर्मा मौके पर मौजूद ।माफिया टिंकू सोनकर पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआं-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे 62 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं ।

एस डी एम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के अनुसार माफिया टिंकू सोनकर द्वारा खसरा नम्बर 46 की साढ़े तीन हजार वर्ग फुट भूमि पर बिना अनुमति के दो मंजिला बना लिया है । भूमि का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये है, जबकि इस पर बनाये गये भवन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More