किसानो ने किया भारत बंद का आगाज, दिल्ली समेत कई राज्यों में दिखा असर, देखें तस्वीरें

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आह्लवान के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है। किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद से लोग काफी परेशान हैं। बंद सुबह 6 बजे से शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक होगा। भारत बंद के दौरान दिल्ली से लेकर केरल-कर्नाटक समेत कई राज्यों में इसका असर देखने को मिला है। एक तरफ जहां केरल में सड़के खाली दिखीं वहीं गुरुग्राम में जगह-जगह जाम देखने को मिला। इतना ही नहीं पंजाब में भी किसानों ने कई जगहों पर रेल रोकी है। आज हम आपको देश भर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाते हैं।

किसानों से लेकर राजनीतिक दल और कई संगठन अलग-अलग हाइवे पर चक्का जाम कर रहे है। किसान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सुबह-सुबह आफिस जाने वाले लोगों को कई घंटों तक जाम से जूझना पड़ रहा है। भारत बंद को लेकर दिल्ली से सटी सीमाओं, पंजाब, बिहार समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है। साइबर सिटी ग्रुरूग्राम में तो भयानक जाम देखने को मिला है।

Farmers started Bharat Bandh, effect was seen in many states including Delhi, see photos

गाजियाबाद में केंद्र सरकार के कृषि सुधारों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान गाजीपुर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर विरोध स्थल पर स्वयंसेवी द्वारा भोजन परोसा जा रहा है
अनेक सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अनिल कुमार चौधरी किसान आंदोलन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे।

दिल्ली-एनसीआर के ये रास्ते प्रभावित

DND, गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्ड, पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन, एनएच-9 पर सराय काले खां से लालकुआं गाजियाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर सुबह 8 बजे से जाम लगा हुआ है। इसके अलावा मुरादनगर, दुहाई, ईस्टर्न पेरीफेरल पुल आदि स्थानों पर किसान मौजूद हैं |

Farmers started Bharat Bandh, effect was seen in many states including Delhi, see photos

कर्नाटक में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई संगठन हमारे किसानों का समर्थन कर रहे हैं और देशव्यापी बंद के आह्वान में हिस्सा ले रहे हैं।

पंजाब के अमृतसर में जिन जगहों पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहां सुबह 5 बजे से सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। किसानों का विरोध शांतिपूर्ण है, इसलिए बलों से भी कहा गया है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार न करें और कुछ होने पर मेरे संज्ञान में लाएं। यह जानकारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More