सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने लोगो को किया जागरूक
बिना हेलमेट- सीट बेल्ट और मोबाइल पर बात करने वाले 150 लोगों का हुआ चालान
लखनऊ । राजधानी मे बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाना, जितना खतरनाक है, उससे कहीं ज्यादा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना है। रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन शहर भर में परिवहन विभाग की टीम वाहन चालकों को जागरूक करते नजर आए।
इस दौरान इन तीनों अपराधों के खिलाफ 150 लोगों के चालान भी काटे गए।इन दिनों सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के 1090 चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमता, निशातगंज, सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, हनुमानसेतु चौराहा, लालबाग चौराहा, महानगर चौराहा पर आरटीओ चेकिंग दल और स्थानीय पुलिंस के साथ जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहन सवारों को पम्फलेट बांटे गए।
इस अभियान में एआरटीओ अमित राजन राय, अंकिता शुक्ला के साथ पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, योगेन्द्र यादव और आभा त्रिपाठी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए वाहन चालकों को सड़क पर जागरूक किया।
ए,के, दुबे
Comments are closed.