उत्तर प्रदेश : बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर बदल, 48 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। लंबे समय से जिले में तैनात 48 वरिष्ठ पीपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा विशेष सचिव कृष्ण गोपाल कैबिनेट कार्यवाही के विशेषज्ञ को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पोषण विभाग के साथ अतिरिक्त महानिदेशक पोषण मिशन व महिला कल्याण विभाग में तैनात 1996 बैच की आईएएस हेकाली झिमोमी को केन्द्र के लिए रिलीव कर दिया गया। अब उनके विभाग का कार्यभार अनिता मेश्राम स्टाफ अफसर मुख्य सचिव को दिया गया है।

48 पीपीएस के अफसरों की सूची
-अजीत सिंह उप निदेशक मंडी से सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी, चंदन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से उप निदेशक मंडी, विजेता एसडीएम औरैया से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव, भानु प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त कानपुर से एडीएम वित्त-राजस्व मऊ, सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर, अतुल कुमार एडीएम चंदौली से सीआरओ मऊ, उमेश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली, राजेंद्र प्रसाद एसडीएम बरेली से सिटी मजिस्ट्रेट इटावा और विनय प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम हमीरपुर से अपर आयुक्त कानपुर भेजे गए हैं।

-इसी तरह रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रयागराज से एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर, पंकज सिंह एसडीएम अयोध्या से अपर नगर आयुक्त लखनऊ, सहदेव मिश्र एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर से एडीएम प्रशासन एटा, विवेक मिश्र एडीएम प्रशासन एटा से एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर, सदानंद गुप्ता एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई, धीरेंद्र प्रताप एसडीएम झांसी से एडीएम न्यायिक फतेहपुर, अभिषेक कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम वित्त-राजस्व फिरोजाबाद में तैनात किया गया है।

-तबादलों के क्रम में अनूप कुमार एसडीएम मैनपुरी से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, सत्य प्रकाश सिंह सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त कानपुर, शत्रोहन वैश्य एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ से सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर और सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ भेजे गए हैं। वहीं वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन और पल्लवी मिश्रा एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली भेजी गईं।

राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त मुरादाबाद से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ, अशोक मौर्या सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से ओएसडी राजस्व परिषद, दिपाली भार्गव एसडीएम कानपुर देहात से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद, देवीदयाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी से एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर, दुष्यंत मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से अपर नगर आयुक्त वाराणसी, राम अरज एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण

लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार से एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ, अनिल कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच से एडीएम न्यायिक भदोही और ज्योति राय एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच ट्रांसफर किए गए। अनूप श्रीवास्तव निदेशक दिव्यांगजन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर, सलिल पटेल सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से एडीएम सिटी अयोध्या, अरुण कुमार सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी में तैनात किया गया है।

– इसी क्रम में वंदिता श्रीवास्तव एसडीएम बांदा से एडीएम न्यायिक चित्रकूट, जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल, मायाशंकर एसडीएम हरदोई से एडीएम न्यायिक अमरोहा और गंभीर सिंह सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ट्रांसफर किए गए है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More