रैपुरा थानेदार के आगे बौना पड़ गया एसडीएम का आदेश

एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं रुका निर्माण कार्य

चित्रकूट- पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण का मामला जब उप जिलाधिकारी मानिकपुर तक पहुंचा तो उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने रायपुरा थानेदार को एक पत्र लिखकर कार्य रुकवाने का आदेश दिया किंतु रैपुरा थानेदार के आगे एसडीएम का यह आदेश बौना पड़ गया। जिसमें रैपुरा थानेदार के कार्यशैली पर भी सवाल दगने लगें और पीड़ित ने थानेदार पर आरोप लगाते हुए रैपुरा थानेदार की भूमिका को संदिग्ध बताया।

तहसील मुख्यालय मानिकपुर अंतर्गत क्षेत्र अगरहुँडा में पट्टे की भूमि पर निर्माण जारी था जिस पर उपजिलाधिकारी मानिकपुर ने निर्माण कार्य रोके जाने का आदेश पूर्व में किया था किंतु निर्माण कार्य नहीं रुका जिसके चलते बीते पिछले गुरुवार को उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को पत्र लिखा और कहा है कि तहसीलदार मानिकपुर द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक अगरहुँडा की आख्या दिनांक 23- 09-2021 अग्रेषित कर प्रस्तुत की गई है इसके अनुसार क्षेत्र अगरहुँडा तहसील मानिकपुर स्थित आराजी नंबर 4022/1 क्षेत्रफल 0.350हे0 खाता खतौनी संख्या 1620 में सीलिंग भूमि पाट्टेदार राजकुमार पुत्र बच्ची लाल निवासी ग्राम नया चंद्रा के नाम श्रेणी 4क सीलिंग पाट्टेदार के रूप में दर्ज है उक्त पाट्टेदार राजकुमार पुत्र बच्ची लाल निवासी नया चंद्र जाति कोल की आराजी नंबर 4022 पर कल्लू पुत्र तिलक राज निवासी गढ़चपा तहसील मानिकपुर द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है जो कि गलत है क्योंकि पट्टे की भूमि खेती करने के लिए दी जाती है |

यह कहते हुए उप जिलाधिकारी ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा को उक्त भूमि पर किए जा रहे मकान का निर्माण को रोकते हुए प्रभावी कार्यवाही करे और कृत कार्यवाही से अवगत कराने संदर्भित एक पत्र भेजा है उसके बावजूद अभी निर्माण कार्य नहीं रोका गया और मकान का निर्माण भी पूर्ण हो गया रैपुरा थानेदार की इस प्रकार कार्यशैली से थानेदार पर आरोप लगने लगे हैं वास्तव में इस प्रकार की कार्यशैली में उप जिलाधिकारी मानिकपुर का आदेश रैपुरा थानेदार के आगे धूल फांकता दिखाई दे रहा है |

लोगों ने कहा आज योगी सरकार में एक उप जिलाधिकारी का आदेश एक थानेदार के आगे धूल भक्ता दिखाई दे रहा है ऐसी स्थिति पूर्व की अन्य सरकारों में कभी नहीं दिखाई दिया लोगों का कहना है योगी सरकार में थानेदार के आगे उप जिलाधिकारी का आदेश बौना पर जाना आम बात है। जिससे प्रदेश की सरकार और उपजिलाधिकारी की एक अच्छी छवि की चर्चा भी क्षेत्र में बड़ी तेजी से चल रही है। आम चर्चाओं में लोगों ने यह भी कहा कि निर्माण होने के बाद प्रशासन कौन सा कदम उठाता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More