6 दिन से लापता युवक का रेलवे ट्रैक के समीप तालाब में मिला शव

8 घंटे बाद एस डी एम डेरापुर के मौके पर पहुँचकर 10हजार नगद व अन्य सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया

कंचौसी- थाना मंगलपुर रानेपुर कंचौसी निवासी लाखन पुत्र सूरज प्रसाद उम्र 45 पर जो छह दिनों से घर से दोस्तों के साथ गायब था 28 सितम्बर को परिजनों ने गुमशुदी की शिकायत चौकी व थाने में दी। लेकिन पुलिस को ध्यान न देने के बाद आज बलरामपुर गांव के ग्रामीणों ने सुबह पुलिस व परिजनों को तालाब में पड़ा शव की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह चौहान मौके पर पहुँचे। उन्हीने इसकी सूचना मंगलपुर पुलिस को दी।

SO चंद्र देव पुलिस बल के साथ मौके ओर पहुँचे शव को तालाब से निकलवाया। और पंचनामा कर लोडर से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे उसी समय पीड़ित परिवर व गांव के महिलाओं ने कंचौसी बलरामपुर मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। CO डेरापुर आशाराम पाल के बहुत समझाने के बाद शव को नही उठने दिया। ये लोग अधिकारियों से 10 लाख रुपये और भूमि का पट्टा व आवास दिलाये जाने के साथ ही घटना में शामिल गांव के 4 म्रतक के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

पुलिस को दी तहरीर में म्रतक की पत्नी गीता देवी ने गांव के भगवानदीन, अरविंद,रामगणेश व बाबू इन चार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। 2 बजे के बाद मौके पर पहुंचे। एस डी एम डेरापुर ऋषभ राज वंशी ने परिजनों को समझाकर 10 हजार रुपये नगद व कृषक दुर्घटना बीमा व भूमि का पट्टा दिलाये जाने का आश्वाशन देकर जाम से शव को उठवाकर माती भिजवाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रसूलाबाद, बरौर,का पुलिस बल मौजूद रहा। एसओ मंगलपुर ने बताया की इस घटना में शामिल गाँव के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो भागने में सफल रहे।

संवाददाता – अभिषेक कुमार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More