पालतू कुत्ता खोज रहे आम आदमी पार्टी के पार्षद, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 50000 का ईनाम

लोगों के लापता होने पर दीवारों पर चस्पा पोस्टर आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन किसी ने पालतू कुत्ते के लापता होने का पोस्टर शायद ही देखा हो। इतना ही नहीं, उस पर उसे ढूंढ़ने के लिए इनाम के बारे में तो कतई नहीं सुना होगा।

अब दिल्ली के यमुनापार में त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पार्षद विजय कुमार ने पालतू कुत्ते ‘शेरू’ के लापता होने पर जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराने के साथ उसे ढूंढ़ कर लाने वाले को 50,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सिर्फ यही नहीं, वह उसे तलाशने के लिए डाग कम्युनिकेटर की मदद भी ले रहे हैं। यह ‘शेरू’ से उनका लगाव ही है कि वह हर तरकीब अपना रहे हैं, जिससे उनका चहेता मिल जाए। वह रोज अपनी टीम के साथ एक नए इलाके में जाकर घंटों उसे खोजते भी हैं।

शेरू 11 सितंबर से है लापता

शेरू बीते 11 सितंबर से मयूर विहार फेज-एक की पार्किंग से लापता है। पोस्टर में उसकी तस्वीर प्रकाशित है। साथ ही बताया गया है कि उसके गले में लाल रंग का पट्टा डला हुआ है। विजय बताते हैं कि शेरू ने पार्किंग में गाड़ी की सफाई कर रहे व्यक्ति को काट लिया था। उससे खफा होकर पार्किंग संचालक उसे कहीं छोड़ आया। उन्होंने बताया कि अब पार्किंग संचालक को उसके किए पर पछतावा है, इस कारण उन्होंने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More