महिला से अश्लील बातें करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बैतूल। एक महिला से अश्लील बातें करना एक सबइंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक सहित एक आरक्षक को महंगा पड़ गया। तीनों को महिला की पति की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दरअसल महिला के पति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी से यह तीनों लंबी-लंबी अश्लील बातें करते हैं, जिससे उसका घर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। एसपी ने महिला सेल से इस मामले की जांच करवाई जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। एसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमेे में हड़कम्प मचा हुआ है।

एसडीओपी पुलिस नम्रता सोंधिया ने बताया कि एसपी ने इस मामले की जांच डीएसपी पल्लवी गौर को सौंपी गई थी। उन्होंने जांच में पीडि़त की पत्नी से अनर्गल एवं आपत्तिजनक बातचीत करने की बात सही पाई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तीनों पर निलंबन कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।

एसडीओपी पुलिस नम्रता सोंधिया ने बताया कि आमला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हतलपुर ठानी निवासी एक महिला से आमला थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अमित पंवार, कार्यवाहक प्रधार आरक्षक 128 बलराम सरयाम एवं आरक्षक 611 आदित्य बेले द्वारा फोन पर लंबी-लंबी अश्लील बातें की जाती थी। तीनों पुलिस कर्मियों द्वारा की जाने वाली अश्लील, अशोभनीय, अनर्गल एवं आपत्तिजनक बातचीत से महिला का पति काफी नाराज था। उसके घर में पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद हो रहा था।

पति ने की थी एसपी से शिकायत

एसडीओपी पुलिस नम्रता सोंधिया ने बताया कि महिला के पति ने तीनों पुलिसकर्मियों की लंबी-लंबी अश्लील बातें से परेशान होकर एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद से तीनों की शिकायत की थी। शिकायत में पति ने बताया था कि उसकी पत्नी से तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाली अशोभनीय और अनर्गल बातों से आए दिन घर में विवाद हो रहा है और घर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। इस मामले में एसपी ने पीडि़त पति को कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था।

एसपी ने तत्काल प्रभाव से तीनो को किया निलंबित

एसडीओपी पुलिस नम्रता सोंधिया ने बताया कि महिला सेल द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद को प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से पीडि़त पति की पत्नी से अश्लील, अनर्गल, अशोभनीय एवं आपत्तिजनक आचरण प्रदर्शित करना प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस थाना आमला में पदस्थ उपनिरीक्षक अमित पवार, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 128 बलराम सरयाम एवं आरक्षक 611 आदित्य बेले तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र बैतूल संबंद्ध किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More