संतकबीरनगर- गबन साबित होने पर भी नही हो रही कार्रवाही

विकासखंड सेममरियावां के ग्राम पंचायत उचहरा कला में हैंडपंप रिबोर में अनियमितता उजागर होने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी शिकायतकर्ता नहीं डीएम से रिकवरी किऐ जाने की मांग की है उचहरा कला गांव के निवासी ओबैदुल्लाह ने ऑनलाइन शिकायत कर आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान और सचिव हैंडपंप रिबोर में अनियमितता बरत कर सरकारी धन हड़प लिऐ हैं 13 सितंबर को तत्कालीन एडीओ पंचायत शशि भूषण पांडे ने की 14 सितंबर को एडीओ पंचायत ने जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंपी गाँव में पाया गया रफीक के घर के दरवाजे पर हैंडपंप रिबोर व चबुतरा निर्माण कार्य हुआ है

रिबोर में दो अदद जीआई पाइप डाला गया है इसी प्रकार बचनू सबगतुल्लाह माज अहमद के घर के दरवाजे पर एक एक अदद हैंडपंप रिबोर व चबुतरा निमार्ण कार्य हुआ है हैंडपंप में दो अदद जीआई पाइप डाला गया है रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम प्रधान व सचिव ने बताया कि1,82,021 रुपए निकाले गए हैं कुल हैंडपंप रिबोर होना था जलभराव के कारण सिर्फ हैंडपंप रिबोर नहीं कराया जा सका है जांच रिपोर्ट के मुताबिक एडीओ पंचायत शशि भूषण पांडे ने कहा कि जो हैंडपंप रिबोर हुए हैं

वह मानक के अनुरूप नहीं जीआई पाइप पूरा नहीं बदला गया है 16 सितंबर को डीपीआरओ ने डीएम को जांच आख्या प्रस्तुत की डीपीआरओ ने तत्कालीन ग्राम सचिव आनंद कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कार्यालय बंद है शनिवार को आगे की कार्रवाई बता पाएंगे शिकायतकर्ता का आरोप है की जिम्मेदार अधिकारी मामले में लीपापोती कर रहे हैं जांच अनियमितता उजागर हुए 1माह हो गया है लेकिन अधिकारी कार्रवाही नहीं कर रहे हैं यही नहीं इससे पहले गांव में खड़ंजा निर्माण की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई थी खराब गुणवत्ता के मूल्यांकन करने के बाद कार्रवाही की बात कही गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ दोबारा ऑनलाइन शिकायत की जाएगी।

अतहरुल बारी RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More