दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा धूमधाम से संपन्न

बलरामपुर15अक्तूबर/ जनपद बलरामपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा धूमधाम एवम शांति पूर्वक संपन्न हो गया।त्यौहार के पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार की शांति पूर्वक संपन्नता के लिए सम्पूर्ण जनपद का अनेकों बार भ्रमण किया ।चमकने /चमकाने के लिए जैसे परिमार्जन किया जाता है ठीक उसी तरह चलकर संपन्न कराया।इससे प्रतीत होता है की अनुभव की गहराइयों ने काम किया है। उतरौला जैसी संवेदन शील जगह में एस डी एम नागेंद्र नाथ सिंह यादव एवम् क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह ने बखूबी कमान संभाला जिसे भौतिक परिमार्जन स्वरूप इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने दिया।

उतरौला और पचपेड़वा अति संवेदन शील माना जाता है किसी भी धर्म के त्यौहार के आने पर अधिकारियों की चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ने लगती है ।सकुशल त्यौहार संपन्न हो जाने पर राहत और मुस्कान निश्छल होकर प्रस्फुटित होती हैं।

विजय दशमी असद्वृत्तियों पर सद्वृत्तियों की विजय का प्रतीक है ।इसलिए वर्ष में याद दिलाने, अच्छाइयों की स्मृति धूमिल न होने पाए,बुराइयों पर अच्छाइयों के विजय के प्रतीक रूप में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More