प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 2 की मौत

सिवनी। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के चम्मन टोला तालाब में 15 अक्टूबर शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे कान्हीवाड़ा से केवलारी दिशा की ओर महज 2 किलोमीटर दूर गांव बाम्हनवाड़ा आजाद नगर में खड़े ट्रक से एक बाइक चालक जा टकराया वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

तालाब में डूबने की घटना के मामले में बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि ग्राम मानेगांव के पत्थरटोला क्षेत्र निवासी बसंत राहंगडाले 35 व रविंद्र ठाकुर 36 शुक्रवार की सुबह प्रतिमा विसर्जन करने गांव के अन्य लोगों के साथ ग्राम पंचायत बम्हनी के चम्मनटोला तालाब गए थे। इस दौरान देवी प्रतिमा को लेकर दोनों तालाब के गहरे पानी में विसर्जित करने उतर गए और गहराई में जाने के कारण दोनों व्यक्तियों की पानी में डूब गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक शव तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाले गए, दोनों ने मौके पर दमतोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों मृतकों के शव पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा प्रकरण में जांच प्रारंभ कर दी है।

ट्रक से टकराया युवक गंभीर रूप से घायल –

इसी प्रकार का कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत गांव बाम्हनवाड़ा आजाद नगर के पास बाइक से जा रहा युवक सिवनी मंडला मार्ग में ग्राम कुडोपिपरिया निवासी रविंद्र उइके पिता सुमतलाल (23) सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। जहां उसके सिर में गहरी चोट आई। गंभीर रूप से घायल युवक की सूचना आसपास के लोगों ने कान्हीवाड़ा थाने में दी। जहां सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एएसआई सुनील त्रिपाठी पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More