विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने माल किया साफ, ब्लाक प्रमुख पर 25 हजार का इनाम घोषित

बलरामपुर उतरौला कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने माल पार कर दिया है श्रीदत्तगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगहिया के हेडमास्टर सैयद शमीम अहमद ने शुक्रवार को बताया की जब वह सहायक अध्यापक वंशराज प्रसाद के साथ स्कूल पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला स्कूल के किचन का भी ताला टूटा हुआ था

अन्य कमरों के ताले भी टूटे हुए मिले एमडीएम का 90 किलोग्राम चावल चार प्लास्टिक की कुर्सियां एक गैस चूल्हा 4 सीलिंग फैन व मोटर पंप स्कूल से चोरों ने पार कर दिया मामले की तहरीर उतरौला कोतवाली में दी गई है हेड मास्टर ने बीईओ महेंद्र नाथ त्रिपाठी व बीएसए डॉ रामचंद्र को भी घटना की जानकारी दी है प्रभारी निरीक्षक उतरौला कोतवाली अनिल सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

ब्लाक प्रमुख पर 25 हजार का इनाम घोषित

बलरामपुर बीते दिनों जमीन के विवाद में वकील से मारपीट और पुलिसकर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले में पुलिस ने आरोपी हरैया सतघरवा के ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है मामले में फरार चल रहे ब्लाक प्रमुख के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है पुलिस ब्लाक प्रमुख के शरणदाताओं को भी चिन्हित उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है

नगर कोतवाल संजय कुमार दुबे ने शुक्रवार को बताया की 10 अक्टूबर को मेवालाल पुलिस चौकी के निकट जमीन विवाद को लेकर सनातन देव त्रिपाठी व विशाल सिंह के बीच मारपीट हुई थी ब्लाक प्रमुख व उनके सहयोगियों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभद्रता कर उनका मोबाइल भी छीन लिया था मामले में सनातन देव त्रिपाठी तथा पुलिसकर्मी कन्हैया लाल की तहरीर पर ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह व अन्य 20 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था

विशाल सिंह फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है साथ ही साथ उनके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रहीं हैं पुलिस फरार ब्लाक प्रमुख के शरणदाताओं को भी चिन्हित कर रही है इनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी

संतोष कुमार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More