राष्ट्रीय मासिक पत्रिका गांव-देश की धूमधाम से मनायी गयी 20वी वर्षगांठ

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अक्टूबर अंक का विमोचन कर, प्रबंध संपादक शिवशरण सिह को दी शुभकामनाएं

ए,के,दुबे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका गांव-देश के 20वी वर्षगांठ के आयोजित कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव और देश के बाद कुछ नही बचता है। गांव सुखी, देश सुखी तो हम सब सुखी है। इसलिए सरकार भी गांव की तरक्की के लिए अनवरत प्रयासरत है। इस दौरान पत्रिका “गांव-देश” के अक्टूबर अंक का विमोचन भी किया।

“गांव-देश” के प्रबंध संपादक शिवशरण सिंह को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्रिका में प्रकाशित लेख का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपीडा यूपी में फर्राटा भर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश में सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है, जिसकी सराहना  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।

अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पिछले चार साल का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि एक्सप्रेस वे शुरू होने से गाजीपुर से लेकर जुड़ने वाले किसी भी जिले के लोग हों, लखनऊ आने के लिए किसी और रास्ते से नहीं आएंगे। इस दौरान सूचना निदेशक शिशिर, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी,  दुर्गेश उपाध्याय मीडिया सलाहकार यूपीडा , वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला, छायाकार रितेश सिंह, सौरभ कुमार , अजीत प्रताप सिंह, आनन्द द्विवेदी व  अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More