अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के दो दिवसीय जागरूकता सेमीनार की शुरुआत

शाहजहांपुर:- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अंशिका ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के दो दिवसीय जागरूकता सेमीनार की शुरुआत कोविड गाइड लाइन के अनुसार आसिम सिद्दीकी मेमो डिग्री कालेज में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो रूहेल आज़म ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

सेमीनार में शेखुपुर विधानसभा के विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी महिलाओं के प्रति बहुत संवेदनशील है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।हमे महिला सम्मान एवम स्वाभिमान के प्रति सोच बदलनी चाहिए।

महिलाएं जागरूक होकर सुदृड़ समाज की स्थापना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।केंद्र व प्रदेश की सरकारें बिना भेदभाव के सबकी तरक्की के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो रुहेल आज़म ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिये कार्य कर रहा है।शिक्षा का जीवन मे बहुत बड़ा योगदान है,शिक्षा के बल पर हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है तथा शिक्षा के बल पर ही नारी पुरुषों के बराबर हक हासिल कर पायेगी।

इस अवसर पर एन एम एस एन दास कालेज के डॉ शिवराज सिंह ने कहा कि सशक्तिकरण के लिए आत्मनिर्भर होना आवश्यक हैं।महिलाओं के सशक्त व स्वाबलम्बी होने से ही मजबूत समाज का निर्माण होगा।यदि आप शिक्षित है तो आपको कोई दबा नही सकता।

इस अवसर पर संस्था के सचिव मुकेश सिंह परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।सेमिनार में प्रबंधक जोहेब अली सय्यद,निदेशक जोया सय्यद सलमान अहम, मुनीश सिंह परिहार,सलमान अहमद खान,प्राचार्य नजीब हसन खान,सौरभ तिवारी,पी के वर्मा,अनूप सक्सेना,संजय गौर,आदित्य प्रताप सिंह,अजय कुमार,इमामा वसीम,उमामा मुस्तकीम,अलिशमा,सैय्यद उमम साबिरी,आरिशा खानम आदि ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे भोजनावकाश एव लंच के पुरान्त सेमिनार/ कार्यशाला के द्वतीय सत्र में अथितियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह व शाल/ अंग बस्त्र भेंट कर स्वागत किया |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More