अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, हत्यारे पति को आजीवन कारावास जुर्माना भी लगा
हत्यारे पति को आजीवन कारावास जुर्माना भी लगा
बलरामपुर दहेज हत्या के आरोपी पति को अदालत ने अजीवन कारावास की सजा सुनाई है जिला जज ने आरोपी को बीस हजार रुपये अदा करने का आदेश दिया है जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कुलदीप सिंह ने बताया कि निजामुद्दीन ने तुलसीपुर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी बेटी शायरा का निकाह सलीम से छह साल पहले हुआ था
दहेज के लिए सलीम बेटी शायरा को मारता पीटता था पांच मार्च 2019 को भोला ने शायरा को गला दबाकर मार डाला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सलीम को जेल भेज दिया पुलिस ने विवेचना के दहेज हत्या का दोषी मानते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया सरकारी अधिवक्ता ने पांच गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया लेकिन वादी मुकदमा सहित उनके परिवार के लोगों ने न्यायालय में अपना बयान देते समय सलीम द्वारा दहेज मांगने व हत्या किए जाने का दोषी नहीं माना सरकारी गवाहों ने आरोप पत्र का समर्थन किया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शायरा की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई थी जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र बहादुर यादव ने सलीम को शायरा की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई
अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा
बलरामपुर पेहर बाज़ार चौकी क्षेत्र छिपिया बाज़ार में सोमवार को भूसी भरे अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया है मृतक चौकी क्षेत्र के महुआढार गाँव का रहने वाला है चौकी प्रभारी पेहर बाज़ार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक महुआढार निवासी शोभाराम 45 अपने घर पर किराने की दुकान चलाता था छिपिया बाज़ार से सोमवार की सुबह अपने दुकान का सामान लेकर घर जा रहा था तभी मनकापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित भूसी लदे ट्रैक ने शोभाराम को रौंद दिया घटना स्थल पर ही शोभाराम की मौत हो गई मौके से भाग रहे ट्रक चालक को उतरौला के पास पुलिस ने दबोच लिया है मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं हैं शोभाराम की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पडा़ है दो छोटे बच्चों व पत्नी के सिंह से सहारा छिन गया है परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है परिवार का पालन वाले शोभाराम की मौत से क्षेत्र के लोग दुखी है
Comments are closed.