सरकार और सिस्टम के खिलाफ एकजुट हुईं समूहों की महिलाएं
ऑवला (बरेली)। रामनगर। 11 माह से ड्राई फ्रूट्स वितरण करवा रही समूहों की महिलाओं को मानदेय न मिलने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी से परेशान महिलाओं ने एकजुट होकर ब्लाक पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
रामनगर ब्लाक में साठ से अधिक स्वयं सहायता समूहों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ड्राई फ्रूट्स वितरण में सहयोग के लिए लगाया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी तथा समूहों की महिलाएं संयुक्त रूप से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, कुपोषित तथा तीन साल के बच्चों के लिए हर माह घी,दलिया,दाल, वितरित किया जाता है। इसी को लेकर मंगलवार को निशा शर्मा की अगुवाई में सभी समूहों की महिलाएं ब्लाक सभागार में एकत्र हुई। उन्होंने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनकी मांग है कि सर्वप्रथम हमारा मानदेय दिया जाए।
Comments are closed.