सरकार और सिस्टम के खिलाफ एकजुट हुईं समूहों की महिलाएं

ऑवला (बरेली)। रामनगर। 11 माह से ड्राई फ्रूट्स वितरण करवा रही समूहों की महिलाओं को मानदेय न मिलने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी से परेशान महिलाओं ने एकजुट होकर ब्लाक पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

रामनगर ब्लाक में साठ से अधिक स्वयं सहायता समूहों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ड्राई फ्रूट्स वितरण में सहयोग के लिए लगाया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी तथा समूहों की महिलाएं संयुक्त रूप से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, कुपोषित तथा तीन साल के बच्चों के लिए हर माह घी,दलिया,दाल, वितरित किया जाता है। इसी को लेकर मंगलवार को निशा शर्मा की अगुवाई में सभी समूहों की महिलाएं ब्लाक सभागार में एकत्र हुई। उन्होंने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनकी मांग है कि सर्वप्रथम हमारा मानदेय दिया जाए।

हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ केन्द्र पर राशन वितरण करेंगे। सभी समूह ब्लाक केंद्र से राशन उठाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर रिसीव करवाएंगे तथा अपने ही सामने उसका वितरण करवाएंगे। किसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर पर हम राशन रिसीव कराने नहीं जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ठीक-ठाक ड्राई राशन वितरण नहीं करतीं हैं जिसपर लगातार सवाल भी खड़े होते रहे हैं

आज भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर हमारी यह मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सब ड्राई फ्रूट्स के वितरण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी। महिलाओं ने यह भी चेताया है कि अगर हमारी इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम अपनी इन मांगों को सीएम के सामने भी लेकर जाएंगे। इस दौरान ब्लाक के तमाम गांव के समूहों की करीब डेढ़ सौ महिलाएं मौजूद रहीं।

समूहों की दीदियां बड़ी लगन से काम कर रही है। उनको मानदेय मिलना चाहिए। हम समूहों की दीदियों के साथ है। रोहित सिंह ब्लाक मिशन प्रबंधक एन आर एल एम्। रामनगर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More