जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने किया यातायात माह का शुभारम्भ

यातायात के नियमों की जानकारी से किया जनता को जागरुक, नियमों का पालन करने की अपील की ।

यातायात माह नवम्बर -2021 के अंतर्गत इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी महोदय एवं एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहँपुर द्वारा खिरनीबाग चोराहे पर यातायात माह का शुभारम्भ किया गया, यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को दुर्घटनाओं से होने वाली हानियों को समझाया गया तथा सड़क दुघर्टनाओ में कमी लाने के लिए जनजागरूकता के संबंध में आयोजन में उपस्थित जनों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना देने सहित सडक दुर्घटनाओं से होने वाली हानियों एवं परिवार पर पडने वाले असर को बताया गया।

शाहजहांपुर :- यातायात माह – 2021 के अंतर्गत एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाकर जनमानस को सुरक्षित व सुगम यातायात हेतु सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो की जानकारी हेतु यातायात माह में विभिन्न जन जागरूकता अभियानों को चलाने के सम्बन्ध में संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर व सरवणनटी. एएसपी/ क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के पर्यवेक्षण में रितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में टीम गठित कर लोगो को यातायात के नियमो की जानकारी प्राप्त कराने एवं यातायात के नियमो का पालन कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यातायात माह नवम्बर – 2021 के अन्तर्गत यातायात माह के दौरान जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में अभियान चालाया जायेगा तथा वाहन चालकों / वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों का अधिक से अधिक ई-चालान / ऑन लाइन शमन शुल्क किया जायेगा ।

1- बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
2- चार पहिया वाहन व आगे की सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
3- निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
4- मदिरा / मादक द्वव्यों का सेवन कर वाहन वाहन चालाना ।
5- वाहन चलाते समय मोवाइ फोन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
6- तीन सवारी के साथ दो परिया वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही ।
7- वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
8- अवयस्क व्यक्तियों द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
9- बिना वैध ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
10- वाहनों पर हूटर सायरन का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
11-गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही ।
12- बिना बीमा के वाहन का प्रयोग ।
13- बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन का प्रयोग ।
14- लेन ड्राइविंग एवं रांग साइड ड्राइविंग के सम्बन्ध में ।

इस अवसर पर संजीव कुमार वाजपेई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एआरटीओ प्रवर्तन, रितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट के सचिन कुमार बाथम महानगर अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह सेठ जिला महामंत्री अमित शर्मा, नारायण दास अग्रवाल प्रदेश मंत्री, शशांक कौशिक प्रदेश संगठन मंत्री, प्रिंस गुप्ता, नासिर खान, मोनिस खान, फुरकान खान, नितिन गुप्ता, पंकज टंडन, मोहम्मद सलाउद्दीन, लकी खां, शिव कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, अभिषेक जयसवाल, अजय गुप्ता ,अमित गर्ग, कुंज बिहारी अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, गोपाल राय गर्ग, राजीव गुप्ता, आशीष गुप्ता, रविंदर सिंह आदि प्रमुख व्यापार मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे, आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावो/अधिकारीगण द्वारा यातायात के नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में समस्त नागरिंकों से अपील की गयी।

सड़क दुघर्टनाओ में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस एवं जनपदीय पुलिस द्वारा यातयात नियमो की जानकारी से समस्त नागरिकों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पम्पलेट आदि वितरण किये जा रहे हैं, सभी की जनता से यही अपील है कि *यातायात नियमो का पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहे तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित बनाये रखे।

“स्वयं के लिये केवल आप है – अपनो के लिये आप ही पूरा परिवार है”
“यातायात नियमों का पालन करें- शाहजहाँपुर पुलिस”

संवाददाता- फैजान अली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More