नौ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, आतंकियों ने भेजा धमकी भरा लेटर, हाई अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते मंगलवार दोपहर 3:30 बजे डाक से धमकी भरा पत्र पहुंचा। इस धमकी भरे संदिग्ध लेटर ने यूपी पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इस पत्र में मेरठ सहित कई जिलों में रेलवे स्टेशनों को 26 नवंबर और 6 दिसंबर को धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसको लेकर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग कराई है।

दरअसल, साधारण डाक से मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक लेटर मिला है। इस लेटर में यूपी के 9 रेलवे स्टेशनों और 7 प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही लिखा था अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लूंगा। खुदा मुझे माफ कर देना, हम हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे।

26 नवंबर को गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। इसके अलावा 6 दिसंबर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत यूपी के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हालांकि इससे पहले तीन धमकी भरी चिट्ठी रेलवे स्टेशन पर आई है।

वहीं, रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी का पत्र मिलते ही मेरठ समेत आस-पास के जिलों में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। इस पत्र को पढ़ने के बाद स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने GRP थाने में FIR दर्ज कराई है। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने बम डिस्पोजल की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों को चेक किया गया। यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई है। स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले से रेलवे के आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी को सुरक्षा के मद्देनजर लेटर भेजकर मामले की जानकारी दी गई है। बताया है कि मंगलवार दोपहर में डीआरएम डिमी गर्ग ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बल्कि इससे पहले भी तीन धमकी भरे पत्र रेलवे स्टेशन पर आए थे।

दिवाली से पहले ही एक धमकी भरा पत्र आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया था, जिसमें राजधानी लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस चेतावनी के बाद आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस ने डॉग स्क्वाड के साथ लखनऊ, कानपुर समेत तमाम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के साथ साथ सघन तलाशी अभियान भी चलाया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More