खेत पर गए किसान की अचानक हुई मौत , मचा कोहराम

कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र मे खेत पर गए किसान की अचानक मौत हो गई । सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया । इसकी सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

थाना क्षेत्र के गहिरा गांव निवासी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र कन्नौजी लाल सुबह खेत पर सरसों बोने गए हुए । ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर जब खेतों पर पहुंचा तो उसने देखा यह खेतों में लेटे हुए थे । उसने इसकी सूचना घर के परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया । इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थाना प्रभारी रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । वहीं इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई । पहुंचे लेखपाल ने शासन को रिपोर्ट भेज दी । जो मुआवजा होगा जल्द से जल्द किसान को दिलाया जाएगा । वहीं मृतक विनोद कुमार के तीन बच्चे हैं । पंकज की उम्र 20 वर्ष शालिनी 17 वर्ष अंजली 13 वर्ष की है । मृतक विनोद कुमार सिलाई कर खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More