प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर ढ़ाई वर्षीय मासूम रितेश की हत्या

संतकबीरनगर – हबस की आग में अंधे प्रेमी प्रेमिका ने मिल कर ढ़ाई वर्षीय मासूम रितेश को जान से मार डाला।मामला बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम परसा खुर्द दरियापुर जंगल का है।संदीप पुत्र राजकुमार का नाजायज रिश्ता गांव की पार्वती पत्नी नेबू लाल से बन गया। जिस पर रितेश की माँ ने दोनों को बुलाकर डाटा तो प्रेमी युगल को नागवार गुजरा उनके दिमाग में बदले की भावना जग गई ढाई वर्षीय रितेश को मार डाला।

पुलिसिया पूछताछ में संदीप ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया पार्वती भी इस अपराध में बराबर की भागीदार है। आज पुलिस अधीक्षक बस्ती को जगराम पुत्र स्वर्गीय मकेर ने पत्र देकर कहा कि 15 मई को दिन में लगभग 10 बजे प्रार्थी के नाती रितेश उम्र ढाई वर्ष को गांव के ही संदीप व पुत्र राजकुमार चौहान टहलाने (खिलाने) के बहाने साइकिल पर बैठाकर अपहरण कर लिया और गांव की ही पार्वती देवी पत्नी नेबूलाल के साथ मिल कर मेरे नाती की हत्या कर दिया जिसमे दोनो भा०द०वि० की धारा 363 / 364/ 302/201 / 120बी और रासुका में निरुद्ध होकर जेल भेजे गये।

संदीप जेल में है, किन्तु पार्वती का उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत होने पर दिनांक 24 सितम्बर को रिहा हो गयी है। आरोपित पार्वती, उसका भाई हरिहर पुत्र बहादुर ग्राम सोनहटिया, थाना सोनहा, जनपद बस्ती, पार्वती की भाभी आये दिन मुझे मेरे पुत्र जवाहिर तथा अन्य परिवार एवं गवाहों को भी आये दिन हत्या करने की धमकी दे रहे है कहते हैं कि रितेश का हाल तुम सबका करेंगे। जिससे प्रार्थी, प्रार्थी के परिवार और गवाहों में भय व्याप्त है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More