बटुरा के बाद केशवाही में जब्त हुआ कोयले का जखीरा, स्थानीय सचिव संलिप्त

शहडोल। जिले में एक बार फिर अवैध कोयले के कारोबार की खबरें सामने आने लगी है, बीते दिनों अमलाई पुलिस ने ग्राम बटुरा NH-43 पर स्थानीय लाल सिंह नामक कारोबारी की कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्तता उजागर की थी, यह मामला अभी शांत ही नही हुआ कि बीती रात बुढ़ार पुलिस अनुभाग अंतर्गत ग्राम अमलाई में केशवाही पुलिस ने अवैध कोयले से लदी मेटाडोर क्रमांक MP18 ga 0453 को जब्त किया है, वाहन को फिलहाल केशवाही चौकी में लाकर खड़ा करवाया गया है।

सूत्रों पर यकीन तो पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार द्वारा 13 नवम्बर की 2:00 बजे रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिरवा अतरिया रोड में ग्राम अतरिया में एक 407 मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 GA 0453 में लोड खनिज कोयला 2 टन कीमती लगभग ₹15000/-रु का चालाक ओमप्रकाश सिंह निवासी छोटी अमलाई चौकी केशवाही थाना बुढार के कब्जे से चोरी कर अवैध रूप से खनिज कोयला का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुंदरलाल तिवारी अमोल सर महेश पटेल पार्थ चौधरी राम किशोर सिंह की अहम भूमिका रही।

(शुभम तिवारी )

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More