सरकारी प्राइमरी विद्यालय में दाखिला कराने पहुंची मां को अध्यापकों ने फटकार कर भगाया

अंबेडकर नगर। सरकारी प्राइमरी विद्यालय में एडमिशन करवाने गए बच्चे सहित मां को अध्यापकों ने डांट कर भगाया।मामला रवीन्द्र कुमार पुत्र हसराज निवासी ग्राम-कटुई, थाना सम्मनपुर ने अपनी शिकायती पत्र में बताया कि 13 नवंबर 2021 को सुबह 8:30 बजे के करीब अपने गाव के समीप उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर कयामुद्दीनपुर में बच्चे शिवाश को पढ़ने हेतु विधालय लेकर गया, वहाँ तैनात अध्यापक शिवमूर्ति से कहा कि हमारा बच्चा अभी छोटा है और विद्यालय में नया है, थोडा ध्यान दीजिएगा, उसके बाद प्रार्थी वापस अपने घर आ गया घर पहुँचने के कुछ समय बाद बच्चे को अध्यापक द्वारा वापस भेज दिया गया।

बच्चे के अभिभावक ने दोबारा अपने बच्चे को लेकर विद्यालय गये, विद्यालय प्रधानाचार्य से बच्चे को वापस भेजे जाने का कारण पूछा और पूछते ही ड्यूटी पर तैनात अध्यापिका सरोजा वर्मा ने प्रार्थी के का व पत्नी से झगड़ा करने लगीं और बोली कि हमे पैसा तुम लोगों से नहीं मिलता है, हमें पैसा सरकार देती है. हम तुम्हारे बच्चे को नहीं पढ़ायेंगे, तुमको जो करना है कर लो। डी0एम0, एस0पी0 से हम नहीं डरते हैं, तुम लोगों की औकात भली-भॉति जानते हैं। जबकि पीड़ित ने बताया कि परिवार के तीन बच्चे पहले से ही उस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

विद्यालय के अध्यापक द्वारा अपमानित होना पड़ा अपमानित होकर रोते हुए वापस घर आ गये, जिसका वीडियो भी बना है, साक्ष्य के रूप में मौजूद है। जिसको लेकर प्रार्थिनी जिला अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई और शिक्षा के मंदिर में इस तरह के कार्य करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की है।

रविन्द्र कुमार राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More