एस.एस.बी ने सीमा पर गश्त के दौरान पकड़ा तस्करी का सामान ,तस्कर फरार

पूरनपुर। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने गस्त के दौरान लाखों रुपए की तस्करी का सामान पकड़ लिया है जिसे तस्कर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की बसही की आजाद नगर सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक राज मोहन ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को मुखबीर द्वारा सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 199 के पास से कुछ तस्कर तस्करी का सामान लेकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे ।

तस्कर गस्त कर रही एस एस बी को देखते ही समान छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। एस एस बी ने एक बाइक,छह साइकिल, और 34 बोरी उर्वरक खाद बरामद किया।पकड़े गए सामान का रु100303 का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से बसही सीमा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर राज मोहन, सव इंस्पेक्टर अजायब सिंह, रमेश कुमार, राहुल कुमार,और सुबिरत कुमार शाहू मौजूद रहे।

पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी में लगाई डुबकी, पूजा अर्चना कर किया भंडारा

पूरनपुर।कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी के धानारा घाट पर‌ आस्था की डुबकी लगाकर पूजा, अर्चना, भजन, कीर्तन और भंडारा आदि का आयोजन किया। शनिवार को थाना हजारा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नदी की धानारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। हलांकि शारदा नदी पर पेंटुन पुल ना बनने के कारण श्रद्धालु को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसीलिए नदी
पार के श्रद्धालु नदी पार रह गये और इस पार के इस पार के इस पार ही‌ रह‌ गये दो भागों में बंटने के कारण भीड़ नहीं रही।

SSB caught smuggled goods during border patrol, smugglers absconded

ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव रामनगर, भरतपुर लक्ष्मण नगर, चंदननगर ,सिद्ध नगर, शास्त्री नगर ,हजारा और अशोकनगर के अलावा जनपद लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम भानपुर खजुरिया, गोविंद नगर, कमला पुरी, कृष्णानगर, बसही, सम्पूर्णा नगर और मझरा आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान ध्यान पूजा अर्चना दान पुण्य किया।इस अवसर पर हर बरसों की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर कमेटी लखीमपुर खीरी जिले के कस्बा भानपुरी खजूरिया की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था और रात्रि में भजन कीर्तन सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम किया गया

इस दौरान शिव मंदिर मेला कमेटी अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, प्रबंधक अर्जुन निषाद, पुजारी जगदीश तिवारी के अलावा केशव, विक्की, सूरज, अजय,सोनू ,मोनू, समेत तमाम श्रद्धालु सेवा में लगे रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More