नाबालिग रेपकांड: छात्रा की सहेली और उसके बॉयफ्रेंड ने प्लान करके कराया रेप

जबलपुर राष्ट्रीय जजमेंट। बारहवीं कक्षा में पढने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की से दोस्ती करने के बाद बलात्कार कराने ब्लैकमेलिंग का षणयंत्र रचने में पीड़िता की सहेली और बॉयफेंड्र की भूमिका बेहद संदिग्ध और सुनियोजित है। नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी ने इन लोगों से मिलकर नाबालिग को प्यार के जाल में फांसते हुए शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। किशोरी के गर्भवती होने पर गोलियां देकर उसका गर्भपात कराने के बाद आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देने की धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड करने लगे।

प्रताड़ना से तंग होकर किशोरी ने मां को आपबीती सुनाई। कोतवाली थाना पहुंची पीड़िता ने रेप, साजिश रचने, गर्भपात कराने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज करते हुए केस डायरी विजय नगर भेज दी है। पुलिस ने अपराध में शामिल सभी आरोपियों को हिरासात में ले लिया है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 5 माह पहले उसकी क्लब हाउस एप के माध्यम से नेपियर टाउन निवासी भव्य वीरा और गढा क्षेत्र निवासी एक युवती से पहचान हुई। फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती देवेश नाम के युवक से हुई थी। सोशल अकाउंट पर साउथ मिलौनीगंज निवासी गुलाम सैय्यद उर्फ सय्यैद्दीन ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा तो उसने एक्सेप्ट नहीं किया।

इसके बाद एप से सहेली बनी लड़की ने बताया कि गुलाम बहुत अच्छा लड़का है उससे दोस्ती कर लो तो छात्र ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर  ली। गुलाम ने कहा कि में जिंदगी भर साथ रखना चाहता है। बताया जाता है कि किशोरी के पिता नहीं हैं और मां शासकीय नौकरी करती है, लड़की इकलौती संतान है।मां की गैरहाजिरी में आरोपी ने किया रेप किशोरी की मां शासकीय नौकरी में होने की वजह से घर से ऑफिस चली जाती थी तो, उसकी सहेली गुलाम को लेकर अक्सर उसके घर आने लगी। इस दौरान सहेली और उसके बॉयफ्रेंड ने आपस में उसके घर में संबंध बनाए,  तभी से गुलाम भी उससे संबंध बनाने पर जोर देने लगा।

3 सितंबर की दोपहर में उक्त प्रेमी जोड़ा व गुलाम लड़की के घर आए। गुलाम ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद गुलाम अपनी स्कार्पियों से नाबालिग और प्रेमी जोड़े को फार्म हाउस ले गया,वहां भी गुलाम ने छात्र से रेप किया। 15 दिन बाद हट एंड  चिल कैफे विजय नगर में संबंध बनाए। 17 अक्टूबर को गुलाम उसे धनी की कुटिया स्थित मीनू कैफे ले जाकर रेप किया। नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी उसने सहेली को दी। इस पर तीनों ने गर्भपात कराने उसे दवा खिलाई।

मामले में मुख्य आरोपी गुलाम सैय्यद उर्फसय्यैद्दीन का पिता हामिद हसन मंसूरी समाज का बड़ा चेहरा हैं। पुलिस ने मामले से संबंधित आरोपियों के अलावा फार्म हाउस संचालक, कैफे और रेस्टोरेंट संचालक को आरोपी बनाया गया है।

मध्य प्रदेश जबलपुर से सुनील केवट की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More