उत्तर प्रदेश: कानपुर की प्रमुख खबरें पढ़िए एक नजर में राष्ट्रीय जजमेंट के साथ

1- बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर हैलट में मरीजों को फल वितरण

कानपुर, रविवार को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम जन्मदिन के अवसर पर हैलट अस्पताल में मरीजों को फल वितरण छेदी खोटे युवा कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व में किया गया! छेदी खोटे ने बताया कि जन्मदिन को बहुजन मुक्ति पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने संकल्प दिन के रूप में मनाया है आज के दिन यह संकल्प लिया है

कि कांशीराम के जाने के बाद उनके जैसा दलितों के हित के लिए चला रहा पिछले 44 साल से लगातार बिना थके बिना रुके बिना बीके लगातार बहुजन समाज को बनाने का कार्य केवल बामन विश्राम कर रहे हैं! बहुजन कौन है उनको अपना नेता मान लिया है! आगे कहा कि जन्मदिन के मौके पर यह संकल्प लिया है कि मूलनिवासी बहुजन समाज को वामन मेश्राम के नेतृत्व में सांसद बनाएंगे! इस अवसर पर छेदी खोटे पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रदीप कुमार विनय बौद्ध डॉ रमेश साहू राजेंद्र पंडित रवि कुमार मौलाना जावेद अहमद मन्नू लाल निषाद कबीर जितेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे!

2- अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पार्टी में विवाद

कानपुर, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर पार्टी में जंग तेज हो गई है सोनेलाल पटेल की 4 बेटियों में एक अमन पटेल ने अपनी ही बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र अमित शाह को पत्र लिखा है मां कृष्णा पटेल की सुरक्षा की गुहार लगाई है शाह को लिखे पत्र में अमन पटेल ने पल्लवी पर पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना घटित हो सकती है उत्तर में उन्होंने शास्त्र कृष्णा पटेल को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है

बारे में जब अमन पटेल से बात की गई तो उन्होंने चा को पत्र लिखे जाने की पुष्टि की! अमन पटेल ने एक ऐसा ही पत्र उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी लिखा है ज्ञात हो कि सोनेलाल पटेल ने 1995 में अपना दल का गठन किया था वह अपने समय से जाने-माने नेता थे और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुर्मी समुदाय में उनकी खासी पैठ थी 2009 में सोने लाल पटेल के निधन के बाद पार्टी की कमान उनकी पत्नी कृष्णा पटेल के हाथों में आ गई

बाद में परिवारिक मतभेद के कारण बेटी अनुप्रिया पटेल ने 2016 में अपनी अलग पार्टी अपना दल सोनेलाल बना ली पारिवारिक लड़ाई अदालत में भी पहुंची विवादों के चलते कृष्णा पटेल ने अपना दल कमरावादी नाम से एक नई पार्टी बना ली!

3- सपा ने नानकारी के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एव सभा का आयोजन

कानपुर, नालन्दा स्कूल नानकारी प्रागण में वरिष्ठ नागरिको का सम्मान समारोह एवं जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 300 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल और माला पहनाकर किया 100 नये पदाधिकारियों को एससी, एससी प्रकोष्ठ एवं वार्ड कमेटी में जर्नल शामिल किया गया, तथा दूसरी पार्टी से आकर  समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले सदस्यों का स्वागत किया है।सभा मे आये मुख्य अतिथियों ने सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया किया और समाजवादी पार्टी के विकाश कार्यों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

साथ ही सतीश कुमार निगम (पूर्व विधापक) को विकास पुरुष की उपाधि से नवाजा गया। सतीश कुमार निगम पूर्व विधायक को विकास पुरुष की उपाधि से नवाजा गया क्योंकि निगम ने बिना भेदभाव के सभी के सुख दुख में शामिल होते रहते हैं सतीश निगम ने कहा कि सरकार आने पर तमाम विकास कार्यों के साथ-2 कल्याणपुर मे एक PGI जैसा स्थित वनवाने का प्रयास करेंगे।

साथ ही दूसरे दोनो में सीवर लाइन, पेप जल की व्यवस्था एवं अधिकसित क्षेत्रों का विकास करेंगे! साथ हो किसान आन्देलन में मारे गये किसानों को शहीद का दर्जा दिया जायेगा मुख्य अतिथि सतीश कुमार निगम, राजा रामपाल धनीराम बौद्ध, डा० आर०पी० कुशवाजी, कमलेग दिवाकर ,शिवकुमार पैथर , राजतेन्द्र सिंह यादव आयोजक सूरजवली विश्वकर्मा, संचालक सुरेशभादवली. पवनकुमार आदर्श , रंजीत, श्याम कोरिया, सुनील (वरे), दीपू, जीतू, योगेश तिवारी, आशीष मिश्रा, बाँके गुप्ता, विशाल, धर्मेंद्र राजेश, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

4- पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा पेट्रोल डीजल चोर

कानपुर। पेट्रोल और डीजल चोरी के दो बड़े अड्डों का पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से पर्दाफाश किया । इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ तेज तर्रार ए0सी0पी0 कर्नल गंज त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपनी टीम का नेतृत्व कर खुद किया । बहुत दिनों से शहर में पेट्रोल -डीजल चोरी का गिरोह सक्रिय है ,जिसकी सूचना जब ए0सी0पी0 त्रिपुरारी पाण्डेय को मिली तो उन्होंने थाना कर्नलगंज और ग्वाल टोली के दोनों अड्डों पर छापा मार कर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।

मिली जानकारी के अनुसार मेक्रोबेर्ट गंज निवासी शिराज अहमद पुत्र मेराज अहमद जो कि विगत कई वर्षों से पेट्रोल-डीजल चोरी में लिप्त है , इसके यहां ड्राइवर सरकारी और निजी गाड़ियां लेकर आते हैं जिसे शिराज कम कीमत में खरीद कर बेचता है । त्रिपुरारी पाण्डेय ने अचानक टीम के साथ जब छापा मारा ,तब वह गाड़ी से तेल निकाल रहा था, मौके पर ही डीजल के और पेट्रोल के कई पीपे मिले , जिन्हें सीज करवा दिया ।

सिराज से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने उस्ताद परवेज आलम पुत्र स्व0 बशीर आलम को के बारे में बताया , निशानदेही पर परवेज के पास से भी डीज़ल और पेट्रोल का स्टॉक मिला । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को वादी प्रदीप कुमार सोनकर की तहरीर पर गिरफ्तार करके अपराध संख्या 166 धारा 379/411 पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।

5- नर्सिंग स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कानपुर, नर्सिंग स्टाफ परीक्षाओं से कार्यशाला का आयोजन के अंतिम दिन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता, सचिव डॉ आशीष श्रीवास्तव व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निधि भटनागर ने मीडिया बन्धुओं को और प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में लगभग 50 स्टाफ व माताओं ने भाग किया।
निओनटोलॉजी असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता ने बताया कि असोसिएशन 15 नवम्बर से नवजात शिशु सप्ताह मना रही है और आज इस सप्ताह का अंतिम दिन है। उन्होंने बताया कि भारत मे प्रतिवर्ष लगभग 7.5 नवजात शिशु एक माह की उम्र के भीतर ही मृत्यु का शिकार हो जाते हैं जो कि विश्व मे सर्वाधिक हैं। आज भारत मे नवजात शिशु मृत्युदर 28 प्रति 1000 है, और अपने UP में यह 35 प्रति 1000 है जो कि पहले से तो कम है लेकिन अभी भी चिंताजनक है। तीन चौथाई नवजात की मृत्यु तो जन्म के प्रथम सप्ताह में ही हो जाती है। नवजात को अच्छी तरह कपड़े पहनाकर रखना चाहिए, उसे छह माह की उम्र तक पूर्ण स्तनपान करवाना चाहिए और टीकाकरण नियमित करवाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता ने मीडिया बन्धुओं, प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ व माताओं के हृदय से धन्यवाद दिया।

6- माथुर वैश्य उ0प्र0, पूर्वांचल मंडल के मंडल अध्यक्ष के दावेदारों ने कराया नामांकन

कानपुर, माथुर वैश्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल मंडल के चुनाव को लेकर आज रविवार 21 नवंबर को अखिल भारतीय माथुर वैश्य जनहित भवन रायपुर मैं मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने की है राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि आगामी 2022 के चुनाव में अगर किसी पार्टी ने वैश्य समाज को मौका दिया तो वैश्य समाज उसको ताकत देने का काम करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार माथुर वैश्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल मंडल के चुनाव 12 दिसंबर को संपन्न होंगे अब देखना यह है कि दोनों प्रत्याशियों में किस की किस्मत का ताला खुलेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More