उन्नाव: आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी 250 लीटर पकड़ी गई कच्ची शराब

जनपद उन्नाव,रायबरेली,लखनऊ व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही

उन्नाव आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग जनपद उन्नाव,लखनऊ व रायबरेली के 12 आबकारी निरीक्षक, 38 प्रधान/आबकारी सिपाही व थाना मौरावां पुलिस बल द्वारा 10 वाहनों के साथ जिला आबकारी अधिकारी उन्नाव करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध ग्राम असरेन्दा व चित्ताखेड़ा के कई घरों,तालाब के किनारे व सई नदी के किनारे (नाव की मदद से पहुँच कर) दबिश दी गई। दबिश के दौरान 250 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए लगभग 6000 Kg महुहा लहन व 8 भट्टी मौके पर नष्ट की गईं। एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आबकारी टीम
करुणेद्र सिंह जिला आबकारी अधिकारी उन्नाव प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5, बीघापुर, राजलक्षमी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6,बांगरमऊ सुश्री प्रमिला रावत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, सफीपुर,कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1,अमित श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2, हसनगंज
आनंद पाठक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रायबरेली, कमलेश श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 5, रायबरेली, संजीव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, रायबरेली, रमेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, मोहनलालगंज,सुभाष चंद्र आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, मलिहाबाद, मुकेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, बक्सी तालाब, लखनऊ
व सब स्पेक्टर वीरेंद्र यादव थाना मौरावां
व आबकारी स्टाफ रायबरेली, लखनऊ एवम उन्नाव
गिरफ्तार-
1- महाराजा पत्नी तन्नू निवासी चित्ताखेड़ा
थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More