पीलीभीत :एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उर्वरक समेत पकड़े तस्कर तथा लाखों का कपड़ा बरामद

पीलीभीत

पूरनपुर।भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल ने लाखों रुपए का कपड़ा पकड़ लिया है जो भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था पकडे गए सामान का सीजर बनाकर कष्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी शारदा पुरी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 6:30 बजे के लगभग भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 210 के निकट से कुछ तस्कर कपड़ा लेकर भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे ।

जिन्हें गश्त कर रहे जवानों ने घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर समान फेंक कर और चकमा देकर भाग गए। तलाशी के दौरान कपड़ा बरामद किया गया।बरामद कपड़े का सीजर चार लाख बाइस हजार पांच सौ रुपए बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है ।
पकडने वाली टीम में मुख्य रुप से शारदा पुरी सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अंकित कुमार, एस आई पुष्कर नेगी, हवलदार अशोक कुमार तिवारी ,सिपाही संतोष कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उर्वरक समेत पकड़े तस्कर

पूरनपुर।भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने गस्त के दौरान लाखों रुपए की उर्वरक समेत तस्करो सीमा पर दबोच लिया है।तस्कर उर्वरक भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की शारदा पुरी सीमा चौकी प्रभारी सहायक कमांडेंट अक्षर सिंह ने जानकारी देते- हुए बताया की शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 49 व40 के पास से कुछ तस्कर साइकिल और मोटरसाइकिल से उर्वरक लेकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे।सूचना पर एस एस बी और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर दबोच लिया लेकिन कुछ तस्कर भागने में सफल रहे। एस एस बी ने 9 बाइक,4 साइकिल, और 43 बोरी उर्वरक खाद बरामद किया।

पकडे गए तस्करो ने पूछताछ में अपना नाम मुख्त्यार सिंह पुत्र सतनाम सिंह, जसबीर सिंह पुत्र अर्जुन से राघवपुरी,रमेश सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह, सुखविंदर सिंह पुत्र रतन सिंह बाजार घाट ,भजन सिंह पुत्र भाग सिंह टाटरगंज,हरजीत सिंह पुत्र सुवेग सिंह ग्राम बैल्हां थाना हजारा तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत का निवासी बताया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More