माई फैशन माई ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लॉन्च किया इंडिया पे एप

प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल एप्लीकेशन इंडियन पे का किया गया शुभारंभ

ए के दुबे

लखनऊ। भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल एप्लीकेशन इंडियन पे का शुभारंभ किया गया जिसमें कई दिग्गज हस्तियों नेअपना सहयोग एवं समर्थन दिया। जिसके लिए राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष को my fashion My dream Pvt Ltd का एम डी ( मैनेजिंग डायरेक्टर )चुना गया है। जिसमें चार डायरेक्टर करूणा शंकर उपाधयाय, कालिका प्रसाद शुक्ला, इफ्तिखार दिलकश, एवं अनुराग राय है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर्मठता के साथ मेहनत और इमानदारी को देखते हुए एमडी बनाया गया। इसका शुभारंभ कृष्णानगर आशाराम बापू आश्रम निकट हरिओम नगर अलीनगर सुनहरा के लाडो गेस्ट हाउस में बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे माई फैशन माई ड्रीम के एम.डी मुकेश उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे जिनका मंच पर अंगवस्त्र , बुके, फूलमालाओं के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

माई फैशन माई ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत एक नया प्लान इंडियन एप को लॉन्च किया है। जिसकी सहायता से मोबाइल रिचार्ज, डीस , रेलवे टिकट , गैस बुकिंग, इत्यादि कई सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकत है। जिसमें गोल्ड अवार्ड्स के विजेता दिल्ली के डॉक्टर केपी गौतम व नरेश कुमार रहें वहीं दूसरी तरफ सिल्वर की ट्राफी , टी शर्ट, शील्ड एवम मैडल पाने वाले लोगों मे बम्बई से हितेनकुमार गुलाब ,दिल्ली से संदीप कुमार , पश्चिमी बंगाल से ह्यूमन कबीर , कानपुर से संतोष कुमार, बिहार से बद्रीनाथ चौपाल, इंदल राम , श्रवण कुमार राम, सिया राम पासवान, सुधीर चौपाल , राजस्थान से रणवीर सुमन आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More