सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस नेकिया 24 घंटे में खुलासा

देवरी कला। ग्राम खजुरिया में गुरुवार को घटित सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है, और हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि चरित्र हीनता कारण की गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हत्या करके गांव की पगडंडी पर शव को फेंक दिया था।

हत्याकांड का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह ग्राम खजुरिया में गांव की पगडंडी के पास सुरेंद्र पटेल पिता रेवा राम पटेल उम्र 28 की लाश मृतक के घर से करीब 100 मीटर दूर गांव की पगडंडी पर क्षत-विक्षत लहूलुहान में पाया गया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के बारे में गांव के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि मृतक चरित्रहीन होना बताया गया ।जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो उस पर घंटी बजती रहे।

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पड़ताल की तो मोबाइल दीपक सरवरिया के खेत में बरामद हुआ इसके बाद पुलिस ने गांव के जिन 4 लोगों पूर्व में हुए विवादों को लेकर हत्या का संदेह था उनको बुला कर पूछताछ की गई तीन व्यक्ति जिसमें दीपक सरवरिया श्रीराम घोसी एवं धर्मेंद्र राजपूत उपस्थित हुए लेकिन चौथा व्यक्ति सरमन अहिरवार गांव से गायब था और जगह-जगह फोन करके इस घटना को लेकर वह सफाई दे रहा था पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सरमन अहिरवार को हिरासत में लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया।

थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि सरमन पिता हीरालाल हर बार उम्र 35 साल निवासी खजुरिया ने सुरेंद्र पटेल की कुल्हाड़ी से हत्या की है उसने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र उनकी पत्नी को बुरी नियत से परेशान करता था और इसी का सबक सिखाने के लिए सरमन ने सुरेंद्र को सादा और तंत्र-मंत्र के जरिए महिला को वश में करने के लिए पूजा करने के लिए वह गांव के पास एक नाली के पास ले गया

और जब सुरेंद्र पटेल ने अगरबत्ती जला कर आंख बंद करके पूजा अर्चना शुरू की और मंत्रों का उच्चारण शुरू किया तभी छुपा कर रखें कुल्हाड़ी से सरमन अहिरवार ने गर्दन मुंह और सीने में अलग-अलग तीन बार बार किए और गांव के पास ही पगडंडी पर छोड़ दिया। यही नहीं हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपी ने मृतक के कपड़ों में रखे मोबाइल को निकालकर दीपक सरवरिया के अरहर के खेत में फेंक दिया और नाले में खून से लथपथ कल्हाड़ी को धोकर

गांव के ही प्रीतम पटेल के खेत में जहां वह रखवाली करता था ।छुपा कर रख दी। पुलिस ने आरोपी द्वारा छुपाई गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है और हत्या के आरोप में सरमन अहिरवार को न्यायालय में पेश किया गया ।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More