अक्षर पटेल की फिरकी में फसी न्यूजीलैंड टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 63 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

कानपुर में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोये 129 रन बना डाले और दूसरे दिन को समाप्त किया। ऐसे में भारतीय टीम को वापसी के लिये हर हाल में तीसरे दिन विकेट चटकाने की जरूरत थी।

भारतीय टीम के लिये तीसरे दिन यह काम अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने किया। जहां पर अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी तो वहीं पर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर वापसी करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। नतीजन कीवी टीम 296 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम के लिये इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज किया है और महज 4 मैचों की 7 पारियों में अब तक 32 विकेट चटका चुके हैं। अक्षर पटेल के लिये यह टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार 5 विकेट हॉल चटकाने का मामला है। अक्षर पटेल ने जब से डेब्यू किया है

तब से टेस्ट क्रिकेट को आसान सा खेल बना दिया है, जिसमें उन्होंने 10.87 की औसत और 20.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किये हैं। कानपुर में खेले जा रहे मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। अपनी गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल और टिम साउथी का विकेट चटकाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More