बलरामपुर: विधवा कोटेदार की दुकान पर प्रधान जी की अड़गा लगाने की फितरत

बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला अंतर्गत ग्राम तख्तरवा के ग्राम प्रधान पूनम देवी पत्नी दूधनाथ जयसवाल हर महीने कोटेदार के घर जाना अपात्र कार्ड धारक के पक्ष में बोलना स्टॉक का विवरण मांगना ग्राम प्रधान तख्तरवा के प्रतिनिधि को कहां से प्राप्त है किस कोर्ट ने उन्हें यह पावर दे रखा है कि वह ग्राम के विकास कार्यों को छोड़कर वह सभी को मुहैया कराएं और स्टाक रजिस्टर की जानकारी प्राप्त करें जो काम प्रशासन का है

वह काम ग्राम प्रधान के पतिदेव आकर ले तो ये किस बात की तरफ इशारा करता है ये समझने वाली बात है सबसे पहले तो प्रधान पति ये कह रहे थे गांव में कई विधवा है उनको भी चाहिए कोटा लेकिन शायद विधी के विधाता ने यह लिखना भूल गए प्रधान पति को यह नहीं पता है कि विधवा के पति कोटेदार थे और इसलिए मृतक आश्रित पर उनकी पत्नी को उग्रमती को कोटा मृतक आश्रित पर मिला है जबकि अन्य विधवाओं के पति कोटेदार नहीं थे इसलिए उन्हें कोटा प्राप्त नहीं हुआ यह समझने वाली बात है कोटा किसको मिलना चाहिए और किसको नहीं मिलना चाहिए यह समय वक्त और नजाकत बताता है प्रधान कि कोई भूमिका नहीं है

फिर भी प्रधान आए दिन कमीशन के चक्कर में टांग अड़ाता रहता है इस संबंध में कोटेदार उग्रमती ने बताया कि हर महीने किसी ना किसी प्रकार ग्राम प्रधान पति परेशान करता रहता है यदि भविष्य में किसी प्रकार किसी तरह कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान पति होगा समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रतिनिधि का मोबाइल नहीं लग पाया था समाचार के लिए

700 ग्राम गाजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

उतरौला बलरामपुर पुलिस ने 700 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है सीओ उतरौला उदय राज सिंह ने बताया कि एसपी तथा एएसपी के निर्देश पर शुक्रवार रात पुलिस चौकी प्रभारी बांक भवानी विपुल कुमार पांडे की टीम रात्रि गश्त के दौरान महुआ बाजार के पास से संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को रोका तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से 700 ग्राम गाजा बरामद हुआ है अभियुक्त की पहचान चांद बाबू निवासी मछली गांव करोहानाथ थाना मनकापुर जनपद गोंडा के रूप में हुई है़..

देवता प्रसाद तिवारी उतरौला बलरामपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More