उन्नाव : 03/12/2021, आज की प्रमुख ख़बरें पढ़िए एक नजर में

ब्यूरो – मो० जमाल 

तीन वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उप निरीक्षक वीरेनद्र सिंह व उ0नि0 जय नारायण मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध धाराओं में पॉक्सो अधिनियम व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से संबन्धित वारंटी, श्रीकृष्ण पुत्र राम भरोसे ग्राम पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव तथा धारा 323/504 भा0द0वि0 व 3(1)द, ध एससी/एसटी एक्ट से संबन्धित वारंटी अभियुक्तगण, श्रीकृष्म उर्फ श्रीराम पुत्र भुइयादीन, राजू पुत्र श्रीराम नि0गण ग्राम हौदाखेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव से गिरफ्तार किया गया।

40 लीटर अवैध कप्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Unnao : 03/12/2021, read today's major news at a glance

उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा कुंटल लहन नष्ट किया गया। शुक्रवार को उप निरीक्षक जय नरायण मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम हडहरा के पास जंगल से अभियुक्त मुन्नी लाल पुत्र पियारे पासी नि0 ग्राम जनवारन खेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 3 कुंटल लहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मौरावां पर मुकदमा 559/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अवैध तमंचा व कारतूसो के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Unnao : 03/12/2021, read today's major news at a glance

उन्नाव। थाना आसीवन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां दो अभियुक्तों को एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उप निरीक्षक तेज पाल पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर लखनऊ बांगरमऊ रोड पर स्थित दाऊ जी ढाबे के पास से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, विनोद सैनी पुत्र रमेश सैनी, रंजीत सिंह पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम ऊंजगांव थाना हसनगंज उन्नाव को नाजायज एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। असलहा बरामदगी के संदर्भ में अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा एक्ट पंजीकृत किया गया।

एनसीसी में बढ़ा छात्राओं का रुझान

Unnao : 03/12/2021, read today's major news at a glance

उन्नाव/नवाबगंज। नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़ रहा है। हर साल आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ रही है। सीटें कम होने से सभी को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिले के 10 स्कूलों में एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन साल का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को ए, बी व सी सर्टिफिकेट दिया जाता है।

सफीपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज व फतेहपुर चौरासी के जवाहर नवोदय विद्यालय में ए सर्टिफि केट की व्यवस्था है। अन्य नौ कॉलेजों में बी व सी प्रमाणपत्र दिए जाते हैं। युवाओं का रुझान जानने के लिए पिछले तीन साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि 2017-18 में पुरुष व महिला कैडेटों की संख्या 750 थी। 2018-19 में यह संख्या बढ़कर 900 पहुंच गई। मौजूदा समय में 1100 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें 750 पुरुष व 350 महिला कैडेट्स शामिल हैं।

एनसीसी 57वीं बटालियन के कर्नल मनोज कुमार ने बताया कि छात्राओं में एनसीसी के प्रति रुझान काफी बढ़ा है। अभ्यर्थियों का चयन चिकित्सीय परीक्षण में फिट होने के बाद शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा के आधार पर होता है। अब सरकार ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एनसीसी को स्वैच्छिक विषय के रूप में शामिल किया है।

एनसीसी के लेफ्टीनेंट संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि एनसीसी ध्वज में लाल, नीला और आसमानी रंगों का मिश्रण होता है। लाल रंग थल सेना, नीला वायु सेना और आसमानी नौसेना को दर्शाता है। कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट के बाद सेना में प्रवेश लेने पर बोनस अंक मिलते हैं। सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सरकारी विभागों में सेना, आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ में चयन में वरीयता दी जाती है। आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) में सीटें आरक्षित होती हैं।

उन्नाव में जयंती पर याद की जाएगी आजाद की अमर शहादत

उन्नाव। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती को राष्ट्र पर्व के रूप में मनाकर उकी शहादत को याद किया जाएगा। इस दौरान बदरका स्थित आजाद स्मारक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों में राष्ट्र भक्ति मंच से सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। आजाद स्मारक बदरका में 6, 7 व 8 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 7 जनवरी के जयंती मनाने के साथ तीन दिनों अलग-अलग राष्ट्र गतिविधियों का मंच सजाया जाएगा।

कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक पार्टिंयों के नेता व वक्ता हिस्सा बनकर आजाद के त्याग व बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम को भव्य व विशाल स्वरूप देने के लिए सरकार की विकासशील, जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली विकास प्रदर्शनी भी लगेगी। त्रिदिवसीय समारोह का उद्घाटन परम्परानुसार डीएम व एसपी संयुक्त रूप से करेंगे। मुख्य दिवस 7 जनवरी को श्रद्धांजलि समारोह में केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री भाग लेंगे।

यह जानकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के संयुक्त मंत्री एके शुक्ला ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि आजाद जयन्ती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के साथ प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष और केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों को आमंत्रित किया गया है। आजाद जयंती को राष्ट्रोत्प्रेरक स्वरूप देने के लिए देशभक्ति भावनापूर्ण कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय आल्हा व कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More