दिव्यांग महिला के साथ आये किसानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जब कर दी आत्महत्या की घोषणा

माधौगढ़- संपूर्ण समाधान दिवस को अब बंद कर देना चाहिए क्योंकि इसके औचित्य पर फरियादियों द्वारा सवाल उठाए जाने लगे हैं। वास्तविकता में संपूर्ण समाधान दिवस में गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण होता ही नहीं है। सिर्फ औपचारिकताओं में समाधान दिवस की खानापूर्ति की जाती है। अगर जमीनी हकीकत शिकायतों की देखी जाए तो कुछ प्रतिशत में ही शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के निस्तारण से संतुष्ट होते होंगे।

इसी के चलते अपनी समस्या को लेकर नगर पंचायत के कई दिनों से चक्कर लगाने वाली दिव्यांग महिला मनोज कुमारी उर्फ रानी निवासी माधौगढ़ और साथ आये किसानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही आत्महत्या कर लेने की धमकी दे डाली,जिससे हड़कम्प मच गया। फिलहाल उपजिलाधिकारी राजेश सिंह और तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति की मौजूदगी में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतें आई। जिनमें 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया।

नगर की दिव्यांग महिला मनोज कुमारी और कई किसानों की गंदा नाला के पानी के कारण फसलें बर्बाद हो गईं। जिन्होंने कई बार ईओ से शिकायत की लेकिन नतीजा शून्य होने के कारण समाधान दिवस में शिकायत की पर वहां भी गंभीरता नहीं दिखाई गई तो महिला के साथ आये किसानों ने सभागार में ही आत्महत्या करने की घोषणा कर दी। तब एसडीएम गंभीर हुए। वहीं जेंडर खान ने आवारा गौवंशो के द्वारा एक लाख की मटर का नुकसान करने की शिकायत की तो राधा पत्नी अरविंद हुसेपुरा ने अपने आराजी पर अवैध कब्जे की शिकायत की। बृजभूषण पुत्र काशीराम निवासी पचोखरा ने चक मार्ग की शिकायत की।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
पुखरायां कानपुर देहात। शुक्रवार की देर रात कानपुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे पुखरायां निवासी एक बाइक सवार युवक को माती के निकट एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंचे एनएचएआई के कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी पुखराया ले आए जहां पर इमरजेंसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुखरायां कस्बा के लक्ष्मीबाई नगर मोहल्ला निवासी कमलेश ओमर का 30 वर्षीय पुत्र पंकज ओमर शुक्रवार को देर रात कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस पुखरायां आ रहा था। तभी माती पुल के निकट पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंचे एनएचएआई के कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी पुखराया ले आए जहां पर इमरजेंसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंचे एसआई अनिल कुमार ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पंकज की मौत पर पिता कमलेश ओमर, भाई अंकित ओमर, पत्नी नेहा सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पंकज का एक 3 वर्षीय पुत्र कान्हा है। पंकज एक निजी विद्यालय में शिक्षक व बच्चों को कोचिंग पढ़ा कर घर का पालन पोषण करता था।
जालोन संबाददाता की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More