विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल की अधिकारियों को चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान करें

विधानसभा उपाध्यक्ष और सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने  पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी बिगुल फूंक दिया। सम्मेलन के दौरान नितिन अग्रवाल और उनके पिता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल पूरी रौ में नजर आए।

नरेश अग्रवाल ने खुले मंच से कहा कि नितिन जीतेंगे तो मंत्री बनेंगे बाकी सब संतरी बनेंगे। भीड़ से गदगद नितिन ने भी मंच से कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं। अगर थाने में रहना है तो मेरे कार्यकर्ता को चाय पिलानी पड़ेगी।

श्रवण देवी मंदिर परिसर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस मंदिर परिसर का इतिहास रहा है। जब भी चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो पहला आयोजन इस परिसर में होता है और हर बार जीत मिलती है।

उन्होंने कहा कि चालीस वर्ष से अधिक समय की राजनीति के बाद भी जनता का विश्वास कायम होना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख में जो हमेशा खड़ा रहता है वही नेता होता है। उन्होंने दावा किया कि नितिन चुनाव जीतेंगे, सरकार भी बनेगी और सरकार में नितिन मंत्री भी बनेंगे बाकी सब संतरी बनेंगे।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडा मुर्गा बनकर थाने आता है। इस सरकार में अपराधी की जगह या तो जेल में है या भगवान के यहां। सदर विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों ने हमेशा साथ दिया है।

बहुत से लोग इन्हें आसामी कहते हैं, लेकिन यह लोग मेरा परिवार हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए नितिन ने कहा कि पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को बता दिया गया है कि कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हमारा कार्यकर्ता थाने मेें आएगा तो उसे पूरा सम्मान देना होगा। कार्यकर्ता गलत हो, तो इसकी जानकारी नितिन को दें, हम अपने कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, लेकिन कोई अधिकारी कार्यकर्ता से कुछ नहीं कहेगा। उन्होंने कहा कि थाने में रहना है तो मेरे कार्यकर्ता को चाय पिलानी पड़ेगी।

सम्मेलन में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर, पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला, अहिरोरी के ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, सुरसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा, हरियावां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम सिंह, वसीम अहमद, हबीब लिट्टे आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More