लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें पढ़े एक नजर में

ऐन्टी रोमियों दल का फोर्स, सड़कों पर भ्रमण

गोला गोकर्णनाथ खीरी। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शकुन्तला उपाध्याय के नेतृत्व मे देर रात तक ऐन्टी रोमियो दल का गठन कर लखीमपुर की सड़कों पर भ्रमण किया गया। महिला थानाध्यक्ष शकुन्तला उपाधाय ने बताया कि लखीमपुर की सड़कों सहित भीड़- भाड़ वाली जगह व स्कूल कालेजो के गेटों पर लड़कियों की ट्युशन की जगहो पर एंटी रोमियो टीम विदाउट ड्रेस में महिला आरक्षी व कुछ वर्दी में शहर लखीमपुर में स्थित स्कूल कॉलेजों के सामने भ्रमण कर कॉलेज जाने वाली छात्राओं से संपर्क किया।

आसपास बैठे लोगों से पूछताछ की गई। बिना कार्य के घूम रहे व्यक्तियों को हिदायत देकर छोड़ा गया। स्कूटी व मोटरसाइकिल सवार युवको को स्कूल कालेजो के पास अनावश्यक रूप से टहल रहे लोगो को चेतावनी दी गई। कि वह अनावश्यक रूप से दोबारा टहलते मिले तो कार्यवाही निश्चित है। जिसके चलते अनावश्यक रूप से घुम रहे मजनूओं मे दहशत देखी गई। मौके पर तमाम महिला थाने का फोर्स मौजूद रहा।

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने खान ट्रेडिंग कम्पनी का किया उद्घाटन

गोला गोकर्णनाथ- खीरी। लखीमपुर गोला रोड स्थित ग्राम कुनैठिया मे पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व सपा प्रत्याशी श्रीनगर मीरा बानो ने फीता काटकर किया। मालूम हो कि गोला लखीमपुर रोड स्थित कुनैठिया ग्राम में पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा इफ्तेखार अहमद उर्फ गुड्डू बाबू, एवं मीरा बानो पूर्व प्रत्याशी सपा श्रीनगर, ने कुनैठिया स्थित खान ट्रेडिंग कंपनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर हाजी हबीब खां अध्यक्ष साधन सहकारी समिति लिमिटेड भल्लिया भुजुर्ग, व वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट मजीद खान, खान ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोपराइटर मंजुर अली,जफर खान, हफीज कुरैशी,अरूण कुमार दिक्षित, एडवोकेट राम कुमार गौतम, अनीश अहमद, महेन्द्र वर्मा,पूर्व प्रधान जलालपुर पुर,सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड के मालिक पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर-खीरी। तय सीमा के मुताबिक भुगतान न किए जाने से विधायक अरविंद गिरी छुब्ध थे। बजाज शुगर मिल की दूसरी (मदर) यूनिट पर मुकदमा दर्ज, किसानों का 274 करोङ से भी ज्यादा बकाया भुगतान न होने पर भाजपा विधायक अरविंद गिरी ने संगीन धाराओं मे मील मालिक व प्रबंधक तंत्र के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। बार-बार किसानों के द्वारा बकाया भुगतान को लेकर मांग करना और किसानों को मील द्वारा भुगतान ना देने से परेशान किसानो ने चीनी मिल में ताला डालकर धरने पर बैठ गये थे।

कोतवाली गोला प्रभारी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अरविंद गिरी ने कोतवाली पहुंचकर बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड के मालिक व प्रबंधक तंत्र पर मुकदमा लिखने की तहरीर दी थी, जिसके चलते मिल प्रबंधक तंत्र व कुशाग्र बजाज के खिलाफ धारा 420,419,406,467,468, जैसी संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज हो गया है।

विधायक अरविंद गिरी ने बताया कि इससे पहले हमारे निजी आवास पिछले बीते तीन दिनों पूर्व मिल अधिकारियों के द्वारा व किसान नेताओं के मध्य हुई वार्ता के दृष्टिगत 28 नवंबर 2021 तक समस्त पिछले गन्ने का भुगतान लिखित रूप में लेकर भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया था। बजाज हिंदुस्थान चीनी मील के स्वामी कुशाग्र बजाज, यूनिट हेड ओमपाल सिंह, कारखाना प्रबंधक आरके मिश्रा, विधि सलाहकार अवनि कुमार पांडेय के विरुद्ध गन्ना मूल्य भुगतान में धोखाधड़ी को लेकर भाजपा नेता व विधान सभा क्षेत्र गोला के विधायक अरविंद गिरी ने संगीन धाराओं में थाना गोला में एफआईआर दर्ज कराई है

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

लखीमपुर- खीरी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव की कार्यक्रम श्रृंखला में तय कार्यक्रम के अनुसार वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन हुआ। जिसमे 784 संख्या उपस्थित रही। वन्दे मातरम का गायन पलिया खण्ड / नगर के सभी विद्यालयों में ठीक 12 बजे हुआ। जिसमे विद्या मन्दिर पलिया के 11 आचार्य अलग अलग विद्यालयों में प्रत्यक्ष उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More