पेड़ से टकराई बस एक की मौत सात घायल, घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती

गोसाईगंज

थाना क्षेत्र गोसाईगंज के अंतर्गत बांसगांव के पास
आज़मगढ़ से लखनऊ के लिए जा रही जनरथ बस संख्या UP 33 AT 5748 जिसमें लगभग 60 लोग सवार थे , थाना गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम बांसगांव के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा 6-7 लोग सामान्य रूप से घायल हैं। एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय बस को उसका ड्राइवर कंडक्टर राजकुमार चला रहा था जबकि ड्राइवर राम प्रताप सैनी को सो रहा था।

घायलों को जिला अस्पताल भिजवा कर उपचार करवाया जा रहा है। बाकी बचे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना कराया जा चुका है। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। घायलों के नाम निम्नवत हैं:-1-नदीम अहमदद उम्र 40 वर्ष पुत्र मुमताज आजमी 2-कसीम अहमद उम्र 36 वर्ष पुत्र मुमताज आजमी निवासी मोहल्ला बाज बहादुर थाना आजमगढ़ 3- अनिल गुप्ता उम्र 45 वर्ष पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी हरिवंशपुर थाना सिधारी आजमगढ

4- रोहित यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र रामजीत यादव निवासी सीतापुर जनपद सीतापुर 5- कमला देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी उदय भान निवासी कस्बा लखीमपुर जनपद लखीमपुर 6- विनोद कुमार उम्र 39 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लगंडपुर छावनी जनपद गाजीपुर 7- विवेक कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ तथा एक व्यक्ति मृत्यु हो गयी जिसका नाम पता निम्नवत हैं:- बीरबल कुमार उम्र 46 वर्ष पुत्र मितलूराम निवासी लंगडपुर छावनी लाइन जनपद गाजीपुर । मृतक के परिजनो को सूचित कराया गया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More