यूपी : प्रदेश में गायों की दुर्दशा देख भड़की प्रियंका, कहा- पीएम क्यों नहीं ले रहे संज्ञान, क्यों नहीं वे यूपी के सीएम से…………………………..पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। उन्होंने काशी की संस्कृति से लेकर औरंगजेब और शिवाजी तक को याद किया। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बांदा में प्रशासन द्वारा सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिए जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पीएम से सवाल किया है कि, क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

UP: Seeing the plight of cows in the state, Priyanka got angry, said- why is the PM not taking cognizance, why is he not the CM of UP

गायों के साथ हो रही है क्रूरता

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, योगी जी आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता और अमानवीयता का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आज आप उप्र में हैं, क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

गायों को कर दिया गया था जिंदा दफन

बीते 6 दिसंबर को यूपी के बांदा जिले में जिंदा गायों को दफन करने का मामला सामने आया था। जिले के नरैनी इलाके में स्थित गौशाला से रात में एमपी (MP) की सीमा से सटे जंगली इलाके में अन्ना गायों को मिट्टी और पत्थरों से दबाकर जिंदा दफन कर दिया गया था।

मामला जब बीजेपी विधायक राजकरन कबीर के संज्ञान में आया, तो उन्होंने मौके पर पहुंच गायों को बाहर निकलवाया। इनमें से कुछ गायों की भूख-प्यास से मौत हो चुकी थी। इस मामले में एसडीएम सुरजीत सिंह और ईओ अमर बहादुर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

ललितपुर में गायों की दशा पर लिखा था पत्र

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ललितपुर में गायों की दशा पर पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने लिखा था कि ललितपुर के सौजना से आई गौमाता के शवों की तस्वीरें देखकर क्या आपका मन विचलित नहीं होता? अभी ये सबूत नहीं मिले हैं कि इन गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। तस्वीरों से लग रहा है कि चारा-पानी न मिलने की वजह से ही मौतें हुई हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More